
जब पसीना सुखाने के लिए मॉल में बैठते थे जयदीप अहलावत, सुनाया स्ट्रगल के दिनों का किस्सा
AajTak
जयदीप अहलावत और विजय वर्मा ने अपने स्ट्रगल के दौर को लेकर बात की है. बिना किसी कनेक्शन के इंडस्ट्री में आए इन कलाकारों ने आज अपनी बड़ी पहचान बना ली है और इन्हें आज इंडस्ट्री के सबसे दमदार किरदारों में गिना जाता है.
बॉलीवुड के दो बेहद टैलेंटेड कलाकार, जयदीप अहलावत और विजय वर्मा अभी तक कुछ ही फिल्मों में साथ नजर आए हैं, जैसे 'बागी 3' और 'जाने जां'. लेकिन इन दोनों में काफी पुरानी दोस्ती है, विजय और जयदीप, फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट (FTII) पुणे में साथ पढ़े हैं. बल्कि 'स्त्री 2' स्टार राजकुमार राव भी इनके क्लासमेट रहे हैं. इन तीनों ने साथ में फिल्म 'चिटगोंग' (2012) में काम किया है.
बिना किसी कनेक्शन के इंडस्ट्री में आए इन कलाकारों ने आज अपनी बड़ी पहचान बना ली है और इन्हें आज इंडस्ट्री के सबसे दमदार किरदारों में गिना जाता है. विजय और जयदीप को राजकुमार राव के मुकाबले थोड़ा ज्यादा समय लगा लेकिन दोनों का कहना है उन्हें अपने दोस्तों की वजह से कभी लगा ही नहीं कि वो स्ट्रगल कर रहे हैं.
'पैसे नहीं थे, तब भी राजा थे' द हॉलीवुड रिपोर्टर के साथ एक बातचीत में जयदीप ने कहा, 'लोग जिसे स्ट्रगल कहते हैं, हमें उस तरह लगा ही नहीं क्योंकि हमारे साथ ऐसे लोग थे जिनके साथ हम ये स्ट्रगल शेयर कर रहे थे.' विजय ने उनकी बात में जोड़ते हुए कहा, 'कुछ भी ना होने के बावजूद, हमें लगता था हमारे पास सबकुछ है और हम राजा हैं.' दोनों ने ये भी कहा कि भले तब उनके पास पैसे कम थे, मगर FTII और उसके ठीक बाद के कुछ दिन उनकी जिंदगी के सबसे खुशियों भरे दिन थे. विजय ने कहा, 'हम बिना किस एजेंडे के, बेपरवाह जी रहे थे.'
पसीना सुखाने के लिए मॉल में जाते थे जयदीप हालांकि, जयदीप ने कहा कि मुंबई में ट्रेवल करना बहुत मुश्किल था. 'एक दिन मैंने पैसे बचाने के लिए एक बस ली. मैं जब तक मलाड से इनफिनिटी मॉल पहुंचा, पसीने में पूरी तरह भीग गया था. तो मैं बस मॉल में घुस गया और थोड़ी देर वहां बैठा रहा. जब भी मैं मलाड से ये रूट लेता, ये मेरा रूटीन बन गया था' जयदीप ने बताया.
उन्होंने आगे कहा, 'मुंबई में आप आधे वक्त आप भीगे रहते हैं, चाहे बारिश में या पसीने में. और मुझे बहुत पसीना आता है. एक दिन मुझे ये एहसास हुआ कि मैं ये नहीं कर सकता. मैंने तय किया कि अगर एक रोटी कम भी खानी पड़े, तो भी मैं दोबारा इस तरह सफर नहीं करूंगा. तो मैं इनफिनिटी मॉल के अंदर जाता था और आधे घंटे फ्री एसी में बैठता था, फिर आगे का सफर शुरू करता था.'

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.