
जब 'द जोया फैक्टर' करने पर अंगद से नाराज थे पिता बिशन सिंह बेदी, यूं किया था रिएक्ट
AajTak
फिल्म में अंगद बेदी ने रॉबिन रावल नाम के क्रिकेटर का रोल प्ले किया था जो इंडियन क्रिकेट टीम का हिस्सा था. मगर उनका रोल जरा निगेटिव शेड का था. ये बात उनके पिता और खुद क्रिकेट का बड़ा नाम रहे बिशन सिंह बेदी को रास नहीं आई. हालिया इंटरव्यू में अंगद बेदी ने इस बारे में बात की.
बॉलीवुड एक्टर अंगद बेदी ने अपनी परफॉर्मेंस से डायरेक्टर्स को हमेशा से इंप्रेस किया है. साथ ही अपनी फिटनेस और स्पोर्ट्स से जुड़े रहने के कारण उन्हें इस कैटेगरी की कई सारी फिल्मों का हिस्सा बनने का भी मौका मिलता रहता है. एक्टर कुछ समय पहले फिल्म द जोया फैक्टर में नजर आए थे. फिल्म में उन्होंने रॉबिन रावल नाम के क्रिकेटर का रोल प्ले किया था जो इंडियन क्रिकेट टीम का हिस्सा था. मगर उनका रोल जरा निगेटिव शेड का था. ये बात उनके पिता और खुद क्रिकेट का बड़ा नाम रहे बिशन सिंह बेदी को रास नहीं आई. हालिया इंटरव्यू में अंगद बेदी ने इस बारे में बात की. एक्टर ने कहा कि- मेरी बहन, वाइफ और सास, मेरी परफॉर्मेंस पर अक्सर बात करती रहती हैं. जबकी मेरे पिता हमेशा से कड़ी प्रतिक्रिया देने के लिए जाने जाते हैं. वे बहुत ही ईमानदार हैं और अगर उन्हें कोई भी चीज पसंद नहीं आती है तो वे साफ तौर पर इसका जिक्र कर देते हैं. उन्होंने पिंक और इनसाइड एज में मेरी परफॉर्मेंस की तारीफ की थी. मगर जब मैंने जोया फैक्टर फिल्म में काम किया तो उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे ऐसी फिल्म में काम करनी की कोई जरूरत नहीं थी. उनके मुताबिक फिल्म में जो मेरा रोल था उसमें कोई ग्रैविटी (आधार) नहीं थी.
अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.