
जब दसवीं के लिए Nimrat Kaur ने बढ़ाया वजन, सुने ताने, अब एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब
AajTak
निम्रत लिखती हैं- ''इस जर्नी के दौरान मैंने क्या देखा ये पोस्ट उसकी है. मुझे हाई कैलरी मील्स खाते देखकर, मेरे आस पास के कुछ लोगों को लगा कि मैं क्या गलत कर रही हूं उस पर कमेंट करने का उनका पूरा अधिकार है. भद्दा कमेंट, जोक या कोई बेहूदा सी नसीहत होती थी.'
कैमरे के लिए एक्टर्स को क्या क्या नहीं करना पड़ता है. कभी बच्चा बनना पड़ता है तो कभी बूढ़ा और कई बार अपने किरदारों के लिए वजन बढ़ाना और घटना भी पड़ता है. हालिया रिलीज फिल्म दसवीं के लिए निम्रत कौर ने भी अपना वजन बढ़ाया था. अब वे दोबारा फिट हो चुकी हैं. अपनी फोटो शेयर कर निम्रत से वेट लॉस की जर्नी शेयर की है.
वेट बढ़ने के दौरान निम्रत ने सुने लोगों के कमेंट्स
निम्रत ने लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है. 'इस उम्मीदों से भरी दुनिया में जहां जेंडर, एज और प्रोफेशन की कोई सीमा नहीं, मैं अपनी जिंदगी का एक छोटा सा किस्सा शेयर कर रही हूं, जिसने मुझे जिंदगी भर की सीख दी है. इसे मेरे साथ झेलिए क्योंकि बदकिस्मती से, इस 10 महीने के लंबे सफर का कोई छोटा वर्जन नहीं है.'
'दसवीं के लिए मुझे साइज बढ़ाने की जरूरत पड़ी. बिना पहचान की और फिजिकली निम्रत से अलग. दिमाग में कोई टारगेट नंबर नहीं था पर विजुअल इंपैक्ट को प्रभावित करे उसकी कोशिश जारी थी. मैं अपने नॉर्मल बॉडी वेट से 15 किलो से ज्यादा नंबर छू चुकी थी. शुरुआत में, मैं एक अनदेखे हकीकत को अपनाने और इंब्रेस करने में डरी हुई थी. लेकिन धीरे-धीरे अपने आसपास चाहने वालों और सही कन्वर्सेशन के बाद मैं 'बिमला' बनने की प्रक्रिया का आनंद लेने लगी.'
कौन हैं पाकिस्तानी एक्ट्रेस Sahiba Afzal? जिन्होंने बेटियों पर दिया बेतुका बयान, कहा- खुशनसीब मेरे बेटे हुए
'इस जर्नी के दौरान मैंने क्या देखा ये पोस्ट उसकी है. मुझे हाई कैलरी मील्स खाते देखकर, मेरे आस पास के कुछ लोगों को लगा कि मैं क्या गलत कर रही हूं उस पर कमेंट करने का उनका पूरा अधिकार है. भद्दा कमेंट, जोक या कोई बेहूदा सी नसीहत होती थी. मुझपर कमेंट करने या ताने देने का लोगों को मिले इस लाइसेंस और इजाजत को मैंने अपने सामने देखा. मैं जान बूझकर मेरे खाने की वजह नहीं बताती थी. पर देखती थी कि लोग कितनी आसानी से मुझे नॉर्मल बॉडी से ज्यादा होने का आभास दिलाते थे. मैं बीमारी हो सकती थी, मेडिकेशन में हो सकती थी, हारमोन की परेशानी हो सकती थी या खुशी से खा सकती थी और मैं चाहे किसी भी साइज की होती.'

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.