
जब डायरेक्टर से बोलीं सारा अली खान- मुझे फिल्म से निकाल दो, किस बात का था डर?
AajTak
सारा की 'लव आज कल' और 'कूली नंबर 1' बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. सारा ने बताया कि उन्हें 2019 में रियलाइज हुआ कि कितनी खराब एक्टिंग कर रही थीं. एक्ट्रेस को अपने खराब काम से इतना बुरा लग रहा था कि वो डर गई थीं. उन्होंने एक डायरेक्टर को फोन कर फिल्म से खुद को निकालने के लिए कह दिया था.
सारा अली खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'गैसलाइट' को लेकर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस ना सिर्फ इसका जोर शोर से प्रमोशन कर रही हैं, बल्कि अपनी पिछली फिल्मों में की गलतियों पर भी खुलकर बात कर रही हैं. एक इंटरव्यू के दौरान सारा ने बताया कि कैसे अपनी फ्लॉप फिल्म में खुद की एक्टिंग को देख वो घबरा गई थीं. सारा ने डायरेक्टर को फोन कर अपनी आने वाली फिल्म से खुद को निकालने तक को कह दिया था.
सारा ने निकाली खुद की कमियां सारा की 'लव आज कल' और 'कूली नंबर 1' बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. सारा ने बताया कि कोविड के दौरान उन्होंने इन फिल्मों को फिर से देखा और पाया कि वो कितनी खराब एक्टिंग कर रही थीं. उस वक्त उनकी 'अतरंगी रे' आने वाली थी. एक्ट्रेस को अपने खराब काम से इतना बुरा लग रहा था कि वो डर गई थीं. उन्होंने एक डायरेक्टर को फोन कर फिल्म से खुद को निकालने के लिए कह दिया था. फिल्म कम्पैनियन से बातचीत में सारा ने अपनी गलतियों पर खुलकर बात की.
सारा ने कहा- मेरी लगातार फिल्में फ्लॉप हो रही थीं. मुझे तब ये समझ नहीं आ रहा था कि ऐसा क्यों हो रहा है. मैं अपनी ही दुनिया में मग्न थी. जो कि नहीं होना चाहिए था. जरूरी था कि मुझे सच्चाई का पता चले. मैंने जब 'लव आज कल' देखी तो रियलाइज हुआ कि मैंने उसमें कितनी खराब एक्टिंग की थी. सिर्फ 'लव आज कल' ही नहीं 'कूली नंबर 1' में भी. जरूरी था कि मैं उस ला ला लैंड से बाहर निकलूं. जो मुझे लगता था कि मैं बहुत कैंडिड हो रही हूं, लेकिन नहीं मैं इरिटेटिंग बिहेव करती थी. मुझे पता चला कि मैं ट्रेन्ड एक्टर नहीं हूं. मैं रियलिटी से परे हूं. मुझे अपनी गलतियों को एक्सेप्ट करना पड़ेगा.
डायरेक्टर से कही खुद को निकालने की बात
सारा ने आगे बताया कि - 'लव आज कल' फ्लॉप होने पर मैंने कई चीजें महसूस की. सबसे पहले तो आइना देखो. आपको आप जैसा ही रहना होगा. जो सही है उसे सही करना पड़ेगा. दूसरा ये पता चला कि अपने आप पर इतना कठोर होना बंद करो. 'लव आज कल' के फ्लॉप होने के बाद मैंने डायरेक्टर आनंद एल राय को कॉल किया. उनसे कहा कि क्या आप मुझे 'अतरंगी रे' से रिप्लेस कर दें, इतना बड़ा रोल नहीं संभाल सकूंगी. क्योंकि 'लव आज कल' फ्लॉप हो गई है. मुझे नहीं लगता मैं ऐसी फिल्म कर पाउंगी.
इसके जवाब में आनंद ने कहा- बेटा जब आप गिरते हो ना, तो आपको सिर्फ खड़ा ही नहीं होना होता, उठकर भागना होता है. क्योंकि यही वो फिल्म है, जिसके साथ आप खेल सकते हो, खुद को साबित कर सकते हो. मैं कहूंगा कि तुम ये फिल्म करो.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.