
जब ज्योतिष के चक्कर में फंसीं तनीषा मुखर्जी, 'एक्सपोज' करने के बावजूद पिटी फिल्म, कहां हैं एक्ट्रेस?
AajTak
हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी की, जिन्होंने साल 2003 में फिल्म 'श्श्श...' से डेब्यू किया था और यहां से आगे पूरे पांच साल तक इनका करियर ग्राफ धीमे- धीमे ऊपर जा तो रहा था, पर इसके बाद इनकी फिल्में कब आईं, कब गईं, किसी को नहीं पता.
आपका बॉलीवुड ग्राफ कैसा रहा? खुद को फिल्म इंडस्ट्री में कहां स्टैंड होते देखती हैं? जिस तरह बड़ी बहन काजोल का करियर इंडस्ट्री में ओवर द टॉप रहा, आप वहां तक नहीं पहुंच पाईं? बड़े स्टार्स के साथ काम करने का भी फायदा नहीं मिला? क्या आपने बॉलीवुड से ब्रेकअप कर लिया है? सालों का गैप दिखा, फिल्म की पर नहीं चली, फिर रियलिटी शोज किए तो भी आगे काम नहीं मिल पाया, इसपर क्या कहेंगी? आप एक नेपो किड रही हैं, फिर भी करियर का ग्राफ नीचे ही गिरता दिखा है? आपके तो जीजू भी अजय देवगन हैं, उनका प्रोडक्शन हाउस है, क्या वह आपको किसी रोल में फिट नहीं कर पाए? फिल्मों से ज्यादा अपने रिलेशनशिप, एग्स फ्रीज कराने से लेकर अरमान कोहली संग सगाई करने के चलते आप चर्चाओं में रहीं, इन सबका करियर पर क्या असर पड़ा....
साल 2021 में फिल्म 'कोड नेम अब्दुल' से पांच साल बाद वापसी करने वाली एक्ट्रेस मीडिया से भरे कमरे में बैठी हैं. इंटरव्यू लेने आए सभी मीडियाकर्मी इस तरह के सवाल दाग रहे हैं... बिना घबराए और झिझके यह जवाब दे रही हैं. कहां क्या कमी रही, यह भी बता रही हैं. पर जब सवाल पर्सनल लाइफ से जुड़े किए गए, तो यह थोड़ा चुप रहीं. जवाब को शायद घुमाने की कोशिश करती नजर आईं. हालांकि, आजतक जो भी इन्होंने किया डंके की चोट पर किया.
हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी की, जिन्होंने साल 2003 में फिल्म 'श्श्श...' से डेब्यू किया था और यहां से आगे पूरे पांच साल तक इनका करियर ग्राफ धीमे- धीमे ऊपर जा तो रहा था, पर इसके बाद इनकी फिल्में कब आईं, कब गईं, किसी को नहीं पता.
ज्योतिष के चक्कर में फंसीं तनीषा एक होटल के बाहर मर्सेडीज गाड़ी रुकती है. फुल मेकअप किए, गॉर्जियस ड्रेस पहने, हाई हील्स में तनीषा होटल के बाहर मेन गेट पर उतरती हैं. चेकिंग करवाकर एंट्री लेती हैं. वहां मौजूद हर कोई उन्हें देखकर स्टारस्ट्रक (किसी मशहूर खूबसूरत व्यक्ति को देखते ही रह जाना) हो रहा है. 40 पार उम्र होने के बावजूद जो तनीषा के चेहरे पर चमक और सादगी है, उसके तो क्या ही कहने. हर कोई उनका कायल हो रहा है. लॉबी से वॉक करते हुए तनीषा लिफ्ट लेती हैं और एक बड़े से हॉल में पहुंचती हैं. जहां मीडिया उनका इंतजार कर रही होती है. फिल्म 'कोड नेम अब्दुल' के बारे में छोटी- मोटी जानकारी देती हैं और फिर शुरू होता है एक्ट्रेस के साथ वन-टू-वन सेशन.
बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में तनीषा ने बताया कि जब उनका करियर उड़ान नहीं भर रहा था तो उन्होंने हर कोशिश की कि वह अपने पैर इंडस्ट्री में जमा सकें. बात यहां तक पहुंच गई कि तनीषा, ज्योतिष के चक्कर में फंस गईं. वह कहता, फिल्म रिलीज से पहले पूजा कराने को तो एक्ट्रेस करवातीं, वह कहता कोई मोती पहनने को तो एक्ट्रेस पहनतीं. पर एक वक्त ऐसा आया कि तनीषा को समझ आने लगा कि इनमें से कुछ काम नहीं आने वाला है.
तनीषा, लगातार डायरेक्टर्स से मिल रही थीं. उनसे काम मांग रही थीं, पर किसी ने उनकी मदद नहीं की. जिस डायरेक्टर से मिलने जातीं, वहां से एम्बैरेस होकर लौटतीं. कोई इन्हें अपनी फिल्म में कास्ट नहीं करना चाहता था. तनीषा काफी निगेटिव लाइट में आ गई थीं. आलम यह हो गया था कि डायरेक्टर्स ने इनके मुंह पर कहना शुरू कर दिया था कि उनके पास तनीषा के लिए काम नहीं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.