जब जया बच्चन की डेब्यू फिल्म से अमिताभ बच्चन को किया गया बाहर, महानायक ने किया खुलासा
AajTak
एक बात जो कम ही लोग जानते हैं वो ये है कि अमिताभ बच्चन को जया की डेब्यू फिल्म में कास्ट किया गया था, और फिर बाद में उन्हें इस फिल्म से निकाल भी दिया गया था. बिग बी ने अब खुद इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि 10 दिन शूटिंग करने के बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपनी पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) संग ढेरों फिल्मों में नजर आ चुके हैं. दोनों को फिल्म 'शोले' में काफी पसंद किया गया था. इसके अलावा उन्हें 'अभिमान' और 'चुपके चुपके' में भी साथ देखा गया. हालांकि एक बात जो कम ही लोग जानते हैं वो ये है कि अमिताभ बच्चन को जया की डेब्यू फिल्म में कास्ट किया गया था, और फिर बाद में उन्हें इस फिल्म से निकाल भी दिया गया था. बिग बी ने अब खुद इस बात का खुलासा किया है.
अमिताभ ने सुनाया किस्सा
अपने गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' (Kaun Banega Crorepati 14) के एक एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने इस बारे में बताया. 'केबीसी 14' में इन दिनों फिनाले वीक चल रहा है. ऐसे में अलग-अलग मेहमान शो में शिरकत कर रहे हैं. हाल ही में शो पर बॉलीवुड के फेमस एक्टर्स कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने पहुंचे थे. इस दौरान होस्ट अमिताभ बच्चन ने कुछ पुरानी यादों को ताजा करते हुए एक अनोखा किस्सा सुनाया.
जब जया की फिल्म से अमिताभ हुए बाहर
अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया कि उनकी पत्नी जया बच्चन की डेब्यू फिल्म 'गुड्डी' (Guddi) से उन्हें अचानक बाहर कर दिया गया था. इस फिल्म में जया के अपोजिट अमिताभ बच्चन को कास्ट किया गया था. उन्होंने 10 दिनों तक फिल्म की शूटिंग की थी. इसके बाद अचानक ही मेकर्स ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था. अमिताभ की बात को सुनकर एक्टर विक्की कौशल ने उनसे इसकी वजह पूछी. इसपर अमिताभ ने पूरी कहानी बताई.
उन्होंने कहा, 'एक फिल्म थी, जो जया की पहली फिल्म थी, उसमें मैं हीरो था. मैंने 10 दिन तक काम किया, उसके बाद मुझे फिल्म छोड़ने के लिए कहा गया. डायरेक्टर ने कहा कि वो राजेश खन्ना की फिल्म 'आनंद' के साथ कॉम्प्टीशन नहीं करना चाहते. इसलिए मुझे फिल्म छोड़ने के लिए कहा गया था.'
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.