
जब चली गई मोहम्मद रफी की आवाज, दिलीप कुमार के इस घरेलू नुस्खे ने किया चमत्कार
AajTak
सायरा बानो ने बताया कि रफी भाई अपनी आवाज वापस पाने की दुआ करते रहे. दिलीप कुमार उन्हें अदरक और शहद का मिश्रण देते रहे, ये घर में उनकी मां का नुस्खा था. अच्छे बच्चे की तरह रफी भाई ने इसे पिया और इसने चमत्कार किया था. ये घोल पीने से रफी साहब की आवाज लौट आई थी.
लेजेंडरी सिंगर मोहम्मद रफी की 31 जुलाई को 44वीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर पूर्व एक्ट्रेस सायरा बानो ने रफी साहब को याद किया. उन्होंने मोहम्मद रफी की दिलीप कुमार संग फोटोज शेयर कर बताया कैसे एक्टर की अदरक और शहद की रेमेडी ने सिंगर की आवाज को वापस लौटा दिया था.
सायरा ने सुनाया किस्सा
किस्सा शेयर करते हुए सायरा बानू लिखती हैं- 1962 की एक घटना को बताना चाहूंगी, भारत-चीन युद्ध के तुरंत बाद इंडियन सिनेमा के दोनों लेजेंड्स (दिलीप कुमार-मो. रफी) बॉर्डर पर BSF जवानों को एंटरटेन करने गए थे. लेकिन अचानक तभी रफी भाई को भयंकर गले में इंफेक्शन हो गया और उन्होंने अपनी आवाज खो दी. रफी भाई के आंखों में आंसू थे. वो ये सोचकर दुखी हो रहे थे कि जो जवान उन्हें पेपर पर अपने फेवरेट गानों की फरमाइश लिखकर भेज रहे हैं, जिन्हें वो लाइव शो में सुनना चाहते थे. लेकिन इंफेक्शन की वजह से वो उनकी इच्छा को पूरी नहीं कर पाएंगे.
कैसे लौटी मो. रफी की आवाज?
सायरा ने बताया कि रफी भाई अपनी आवाज वापस पाने की दुआ करते रहे. दिलीप कुमार उन्हें अदरक और शहद का मिश्रण देते रहे, ये घर में उनकी मां का नुस्खा था. अच्छे बच्चे की तरह रफी भाई ने इसे पिया और इसने चमत्कार किया था. रफी भाई को भी भरोसा नहीं हुआ था. जब वो अगले दिन उठकर अपना गला साफ करने लगे तो उन्हें अपनी मखमली आवाज सुनाई दी. ट्रैजिडी किंग दिलीप साहब ने कहा था- वो मेरे और सीमा सुरक्षा बल के जवानों के लिए खुशी और राहत का पल था. इस सिंपल मिश्रण ने काम किया. जबकि बाकी लोग ठंड में हार्ड ब्रांडी पी रहे थे. लेकिन रफी साहब शराब नहीं पीते थे. उन्होंने इसे हाथ तक नहीं लगाया था.
मोहम्मद रफी महान प्लेबैक सिंगर थे. उनके गानों में मेलडी, इमोशन होते थे. रफी और दिलीप कुमार ने साथ मलिकर फिल्म कोहिनूर के गाने 'मधुबन में राधिका नाचे रे' पर काम किया था. सायरा बानू ने बताया कि इस गाने के लिए दिलीप कुमार ने 7-8 महीने तक सितार बजाने की प्रैक्टिस की थी. ये गाना सुपर डुपर हिट हुआ था.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.