![जब गोविंदा ने कहा था, राजनीति में आने का अनुभव इतना बुरा था, भूलने में मेरे कई साल बीते](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202403/6605641cf1ece-it-was-said-that-govinda-is-to-be-questioned-in-an-online-ponzi-scam-154143576-16x9.jpg)
जब गोविंदा ने कहा था, राजनीति में आने का अनुभव इतना बुरा था, भूलने में मेरे कई साल बीते
AajTak
चर्चा है कि गोविंदा फिर से राजनीति में अपनी दूसरी पारी खेलने को तैयार हैं. एक्टर इस बार शिंदे गुट को जॉइन करने का मन बना रहे हैं. हालांकि पहले दिए इंटरव्यू में वो बता चुके हैं कि उनकी पारी अच्छी नही रही थी. एक्टर्स कभी राजनीति में नहीं रह सकते.
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा फिर से राजनीति का हिस्सा बन गए हैं. एक्टर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना को जॉइन किया है. हालांकि गोविंदा पहले कांग्रेस पार्टी की ओर से चुनाव लड़ चुके हैं. लेकिन उन्होंने अपने उस अनुभव को खास नहीं बताया था. गोविंदा 43 साल के थे जब उन्होंने राजनीति में कदम रखा था. एक्टर ने बताया था कि वो इसे अपनी बेहतरीन पारी नहीं मानते और उसे भूल जाने में यकीन रखते हैं.
शिवसेना से जुड़े गोविंदा
सालों बाद गोविंदा की राजनीति में वापसी हो गई है. वो लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. एक्टर ने शिवसेना पार्टी को जॉइन किया है. गुरुवार को महाराष्ट्र सीएम शिंदे ने उन्हें अपनी पार्टी शिवसेना की सदस्यता दिलाई.
गोविंदा को नहीं भाई थी पॉलिटिक्स
हालांकि 2016 में गोविंदा ने एक बातचीत के दौरान बताया था कि उनका पॉलिटिक्स में वापसी करने का कोई मन नहीं है. बल्कि उनका अनुभव इतना खराब रहा था कि इसे भूलने में भी उन्हें कई साल लग गए थे. उनके मन पर इस राजनीतिक पारी ने गहरा असर छोड़ा था. गोविंदा ने कहा था कि मुझे 9 से 10 साल लगे थे इससे बाहर निकलने में और पॉलिटिक्स के दिनों को भूल जाने में. उन्होंने पत्रकारों से रिक्वेस्ट करते हुए कहा था कि मैं आपसे आग्रह करता हूं कि इस बारे में मुझसे कुछ भी ना पूछें.
वहीं TOI को दिए इंटरव्यू में गोविंदा ने एक्टर्स के पॉलिटिक्स जॉइन करने पर सवाल उठाए थे. गोविंदा ने कहा था कि हम एक्टर्स राजनीति में नहीं रह सकते हैं. अगर आप पॉलिटिक्स पर फोकस करते हैं तो आपका करियर खत्म हो जाएगा. मैं शायद 43 की उम्र का रहा होऊंगा जब मैंने चुनाव लड़ा था. ये मेरे बस की बात नहीं है. लेकिन इससे काफी कुछ सीखा जरूर है. राजनीति आपको गंभीर होना सिखाती है. पॉलिटिक्स से मैंने सीखा कि आपको कैसे हर चीज पर रिएक्ट नहीं करना है.
![](/newspic/picid-1269750-20250215072553.jpg)
शेक्सपियर का नाटक, मिट्टी की गुल्लक और 'पुष्पा 2' का धमाका... ये है 'बॉक्स ऑफिस' की ब्लॉकबस्टर कहानी
आखिर फिल्मों की कामयाबी को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से नापने का सिलसिला शुरू कैसे हुआ? इस बॉक्स ऑफिस में कौन सा बॉक्स है और कौन सा ऑफिस? इसका इतिहास क्या है और शेक्सपियर जैसे अंग्रेजी के महानतम नाटककारों से इसका क्या कनेक्शन है? आइए आज बॉक्स ऑफिस की इस पूरी आभा में गोता लगते हैं...