
जब कर्ज में डूब चुके थे रोशन सिंह, तारक मेहता शो ने बदल दी जिंदगी
AajTak
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में हमने हमेशा ही रोशन सिंह सोढ़ी को पार्टी करता देखा है, लेकिन असल लाइफ में उन्होंने बहुत मुश्किलें सही हैं. इंटरव्यू के दौरान, गुरुचरण सिंह ने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि वो एक वक्त पर कर्ज में डूब गये थे. लोगों से बचने के लिये वो मुंबई आये और देखते ही देखते उनकी किस्मत बदल गई.
टेलीविजन का फेवरेट शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) ने अपने 14 साल पूरे कर लिए हैं. 'तारक मेहता' में ना जाने ऐसी कौन सी खासियत है, जो शो से लोग आज तक बोर नहीं है. टीवी के इस शो ने लोगों को हंसाने के साथ-साथ कई कलाकारों को पहचान भी दी है. इन्हीं में से एक रोशन सोढ़ी का रोल अदा करने वाले गुरुचरण सिंह भी हैं. आप में से बहुत कम लोग जानते होंगे कि एक वक्त पर गुरुचरण सिंह कर्ज में डूबे हुए थे.
कर्जदार हो गये थे गुरुचरण सिंह हर इंसान की जिंदगी में एक पल ऐसा आता है, जब वो कई मुश्किलों का सामना करता है. एक इंटरव्यू के दौरान गुरुचरण ने भी अपने इन्हीं संघर्षों पर बात की थी. गुरुचरण का कहना है कि आज वो भले ही इस शो का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन फिर भी शो से मिले नेम और फेम को वो कभी नहीं भूल पायेंगे. शो में दर्शकों ने रोशन सोढ़ी के रोल को काफी प्यार दिया, जिसके लिये एक्टर ने हर किसी का शुक्रिया भी अदा किया था.
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में हमने हमेशा ही रोशन सिंह को पार्टी करता देखा है, लेकिन असल लाइफ में उन्होंने बहुत मुश्किलें सही हैं. इंटरव्यू के दौरान, गुरुचरण सिंह ने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि एक वक्त पर वो कर्ज में डूब गये थे, जिससे बाहर आने के लिये उन्हें मुंबई आना पड़ा था. लोगों ने उन्हें चारों ओर से परेशान कर रखा था, जिससे बचने के लिये वो मुंबई आ गये.
किस्मत देखिए मुंबई आने के 6 महीने बाद गुरुचरण सिंह को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का शो ऑफर हुआ और उन्हें काम करने का मौका मिल गया. गुरुचरण सिंह ने लगभग 6 साल तक तारक मेहता में काम किया है और पॉपुलैरिटी हासिल की. इसके बाद उन्होंने शो को अलविदा कह दिया. आज भले शो में गुरुचरण सिंह नहीं हैं, लेकिन लोगों के दिल में उनके प्रति प्यार और सम्मान बिल्कुल कम नहीं हुआ है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.