जब एयरपोर्ट पर जल्दी में भाग रहे शाहरुख खान को रोककर फैन ने मांगा ऑटोग्राफ, बोली 'आई लव यू अक्षय'
AajTak
शाहरुख खान, पूरी दुनिया में सबसे पॉपुलर भारतीय चेहरों में से एक हैं. उनकी फैन फॉलोइंग इंडिया ही नहीं, विदेशों में भी बहुत तगड़ी है. इसके बावजूद कोई उन्हें न पहचान सके, ये थोड़ा मुश्किल तो है लेकिन संभव है. आइए बताते हैं ऐसा ही एक किस्सा, जब एक फैन ने शाहरुख को अक्षय कुमार समझ लिया था.
फिल्म स्टार्स के क्रेज में डूबे फैन्स अक्सर उन्हें ऐसी जगह पकड़ लेते हैं, जहां स्टार्स के लिए उनसे डील करना बहुत मुश्किल हो जाता है. ऐसी मुश्किल में उलझकर, शांति से मामला हैंडल कर जाने वाले को ही स्टारडम का बाजीगर कहते हैं. और इस मामले में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान से ज्यादा पहुंचा हुआ बाजीगर भला कौन होगा!
शाहरुख के स्टारडम का दीवानापन इंडिया ही नहीं, विदेशों में भी लोगों के सर चढ़कर बोलता है. वो दुनिया भर में कहीं भी निकलें, उनके फैन्स उन्हें घेर ही लेते हैं. मगर फैन्स के साथ स्टार्स के ये एनकाउंटर कभी-कभी बहुत टेढ़े हालात में होते हैं. शाहरुख के साथ भी एक बार ऐसा ही हुआ. बहुत इमरजेंसी में एयरपोर्ट पर टूटे हैंडल वाला बैग लेकर भाग रहे शाहरुख को एक महिला ने ऑटोग्राफ के लिए घेर लिया. और इस पूरे किस्से में कमाल की बात ये है कि वो महिला फैन भी शाहरुख की नहीं, किसी और पॉपुलर बॉलीवुड स्टार की थी. तो फिर शाहरुख ने कैसे मामला हैंडल किया? आइए बताते हैं...
जब घर पर हुई इमरजेंसी और शूट छोड़कर घर भागे शाहरुख 2016 में शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा टीवी शो 'यारों की बारात' पर मेहमान बनकर पहुंचे थे. शो होस्ट कर रहे रितेश देशमुख और साजिद खान के सामने उन्होंने ये किस्सा बताया था. शाहरुख के बताया कि ये घटना 'परदेस' के शूट के दौरान उनके साथ हुई. उस दौरान उनकी पत्नी गौरी को मिसकैरिज हो गया था. शाहरुख जल्दी से घर जाना चाहते थे और इसलिए वेगास, लॉस एंजेलिस से उन्होंने एक स्पेशल कॉन्कर्ड प्लेन लिया. वो पहले न्यू यॉर्क पहंचे और फिर लंदन आए, जहां से उन्हें वापस मुंबई आने के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट लेनी थी.
उस समय लन्दन में एयरपोर्ट के एक टर्मिनल से दूसरे टर्मिनल जाने के लिए कोई ब्रिज बगैरह नहीं था और बाहर निकलकर, रोड से पैदल दूसरी तरफ जाना पड़ता था. शाहरुख ने बताया कि ऐसा कम ही होता है जब उनके साथ मदद के लिए कोई न हो, लेकिन उस दिन ऐसा ही हुआ और वो एकदम अकेले थे. तो वो स्पेशल प्लेन से उतरे और अपना बैग लिए दूसरे टर्मिनल की तरफ भागने लगे.
उन्होंने बताया, 'जल्दी में जब भी आप बैग लेकर भागते हो तो उसका हैंडल टूट जाता है! तो वो भी टूट गया था. मैं भाग रहा हूं, कपड़े गिर रहे हैं और मुझे पता नहीं कौन सी जगह जाना है, मैंने कभी किया नहीं. मैं बहुत ही बेतहाशा पागलों की तरह भाग रहा था. और एक लेडी थीं जो मेरे पीछे-पीछे (चिल्लाते हुए) कॉन्कर्ड प्लेन के टर्मिनल से भाग रही थीं.'
शाहरुख खान ने यूं रखा फैन का दिल शाहरुख ने बताया कि वो महिला लगातार 'एक ऑटोग्राफ प्लीज' बोले जा रही थी. उन्होंने इस फैन से कहा भी कि उनकी फ्लाइट छूट सकती है, अभी नहीं. मगर वो जिद पर अड़ी हुई भागे जा रही थीं. शाहरुख आखिरकार दूसरे टर्मिनल पहुंचे और उन्होंने चेक इन वगैरह किया. फाइनली उन्होंने झल्लाते हुए उस महिला को ऑटोग्राफ के लिए बुलाया. शाहरुख ने बताया कि जब वो ऑटोग्राफ देने लगे तो वो महिला कहने लगी, 'मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं, बहुत बड़ी फैन हूं. उफ्फ... अक्षय आई लव यू.'
16 जनवरी की सुबह- सुबह खबर आई कि मशहूर फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर घर के अंदर चाकू से हमला किया गया है. इस हमले के पीछे मकसद बताया गया चोरी का. हालांकि पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है और इन सबके बीच अब सैफ अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो गए हैं. दूसरी ओर सैफ के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद से बयानबाजियां भी तेज होने लगी हैं. सैफ अली खान पर हमले पर सियासत भी जोरों से हो रही है. कल शिवसेना नेता संजय निरुपम ने सैफ के जल्दी फिट होने पर हैरानी जताई. अब फडणवीस सरकार में मंत्री नितेश राणे ने कहा कि - कहीं ये एक्टिंग तो नहीं .
छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?