
जब एक रिपोर्टर पर लगा, सीनियर जर्नलिस्ट को डॉन से मरवाने का आरोप... इस शॉकिंग कहानी पर बेस्ड है नेटफ्लिक्स शो 'स्कूप'
AajTak
'स्कैम 1992' बनाने वाले डायरेक्टर हंसल मेहता का नया शो 'स्कूप' एक ऐसी कहानी पर बेस्ड है जिसने मीडिया जगत को हिला कर रख दिया था. 'स्कूप' का ट्रेलर आ चुका है और लोग इसकी बहुत तारीफ कर रहे हैं. आइए बताते हैं रियल लाइफ में हुए एक मर्डर की कहानी, जिसपर ये शो बेस्ड है.
नेटफ्लिक्स के शो 'स्कूप' का ट्रेलर आ चुका है और काफी चर्चा बटोर रहा है. इस ट्रेलर के एक सीन में, एक बच्चा जेल में अपनी मां से मिल रहा है. वो कहता दिखता है- 'मेरी मां एक सिंगल कॉकरोच' नहीं मार सकती.' और ये कहते हुए वो अपनी मां से लिपट जाता है. उसकी मां के रोल में एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना हैं. उनके किरदार का नाम है जागृति पाठक.
'स्कूप' के ट्रेलर की शुरुआत में ही पता चलता है कि क्राइम रिपोर्टर जागृति पाठक, एक मीडिया संस्थान में डिप्टी ब्यूरो चीफ हैं. जागृति इस ट्रेलर में मुंबई के अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का इंटरव्यू लेती दिखती हैं. फिर उनके एक साथी जर्नलिस्ट, जयदीप सेन की हत्या का सीन भी है. और एक सीन में छोटा राजन फोन पर पुलिस को बता रहा है कि जागृति पाठक ने ही सेन को मारने के लिए उसे उकसाया था. छोटा राजन कॉल पर ये भी बता रहा है कि जागृति ने ही उसे से की डिटेल्स भी दी थीं. पुलिस जागृति को जेल में डाल देती है और उनपर मकोका लगा देती है. 'स्कूप' में आपको ये पूरा मामला नजर आएगा.
कहा जाता है कि रियलिटी, फिक्शन से भी ज्यादा चौंकाने वाली हो सकती है. हंसल मेहता का शो 'स्कूप' कोई फिक्शन नहीं है. ये एक रियल कहानी पर बेस्ड है और इस कहानी के सेंटर में रही जर्नलिस्ट ने इसे अपनी किताब 'बिहाइंड बार्स इन बायकुला' में लिखा था. आइए बताते हैं क्या है ये रियल कहानी.
जब एक रिपोर्टर की हत्या से हिल गया देश 11 जून 2011 को, मुंबई के पवई इलाके में एक जाने माने मीडिया संस्थान के रिपोर्टर ज्योतिर्मय डे की हत्या ने पूरे देश को शॉक कर दिया था. अनजान हमलावरों ने दिनदहाड़े उनपर गोलियों की बरसात कर दी थी. पुलिस की जांच में सामने आया कि इस हत्या को सात लोगों के एक ग्रुप ने अंजाम दिया है, जिनका कनेक्शन अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन से है. मुंबई पुलिस ने इस केस में छोटा राजन को तो आरोपी बनाया ही, लेकिन केस में दूसरी आरोपी के तौर पर जिगना वोरा का नाम सभी के लिए चौंकाने वाला था.
पुलिस ने 11 नवंबर, 2011 को इस मामले में जिगना को डिटेन कर लिया. उनपर आरोप था कि उन्होंने ही छोटा राजन को, ज्योतिर्मय डे की डिटेल्स दी थीं. इन डिटेल्स में डे के घर का पता और बाइक की नंबर प्लेट भी शामिल थी. फरवरी 2012 में जब मुंबई पुलिस ने चार्जशीट फाइल की, तो जिगना को MCOCA (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ आर्गेनाईज्ड क्राइम एक्ट) की सख्त गाइडलाइन्स के तहत चार्ज किया गया था.
डॉन के बयान पर अरेस्ट हुई पत्रकार

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.