![जब एक्ट्रेस का कास्टिंग काउच से हुआ सामना, 'कपड़े उतारने की रखी थी शर्त'](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/photo_gallery/202105/eesha-sixteen_nine.jpg)
जब एक्ट्रेस का कास्टिंग काउच से हुआ सामना, 'कपड़े उतारने की रखी थी शर्त'
AajTak
मिस ब्यूटी टॉप ऑफ द वर्ल्ड 2019 रह चुकीं ईशा अग्रवाल को फिल्मी करियर में आने के बाद कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था. वे जैकी श्रॉफ और संजय कपूर स्टारर फिल्म कहीं है मेरा प्यार और तमिल मूवी 'Thittivasal' में नजर आ चुकी हैं.
बॉलीवुड का नाम आते ही ग्लैमर, शोहरत, खूबसूरती इन सब चीजों का ख्याल आता है, लेकिन इन्हीं के साथ कास्टिंग काउच का नाम भी याद आ ही जाता है. कुछ सालों के अंदर कई बॉलीवुड और टेलीविजन सेलेब्स कास्टिंग काउच को लेकर अपने अनुभव दुनिया सामने रख चुके हैं. एक्ट्रेस ईशा अग्रवाल ने भी इस गंभीर विषय पर अपने अनुभव को साझा किया है. मिस ब्यूटी टॉप ऑफ द वर्ल्ड 2019 रह चुकीं ईशा अग्रवाल को फिल्मी करियर में आने के बाद कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था. वे जैकी श्रॉफ और संजय कपूर स्टारर फिल्म कहीं है मेरा प्यार और तमिल मूवी 'Thittivasal' में नजर आ चुकी हैं.More Related News