
जब इरफान से मिलने कब्रिस्तान गईं एक्ट्रेस मीता, ताबूत को देखकर कहा- 'चलो बाय'
AajTak
एक्ट्रेस मीता वशिष्ठ ने बताया कि लेजेंडरी एक्टर इरफान के निधन से कुछ हफ्ते पहले ही उन्हें इस बात का अंदेशा हो गया था कि एक्टर दुनिया छोड़ने वाले हैं. अपने नए इंटरव्यू में उन्होंने इस बारे में बात की है. साथ ही इरफान के अंतिम संस्कार में शामिल होने का वाकया भी मीता ने बताया.
टीवी इंडस्ट्री और बॉलीवुड में काम कर चुकी एक्ट्रेस मीता वशिष्ठ ने नए इंटरव्यू में लेजेंडरी एक्टर रहे इरफान के निधन को लेकर बात की है. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें इस बात का अंदेशा पहले ही हो गया था कि इरफान दुनिया से जाने वाले हैं. मीता और इरफान, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के बैचमेट हैं. दोनों की दोस्ती बहुत गहरी थी. इरफान की पत्नी सुतपा भी मीता वशिष्ठ की NSD में रूममेट रही हैं.
इरफान के अंतिम संस्कार में कैसे पहुंचीं मीता?
लल्लनटॉप के स्पेशल प्रोग्राम 'गेस्ट इन द न्यूजरूम' में मीता वशिष्ठ ने इरफान के अंतिम संस्कार में शामिल होने का वाकया बताया. उन्होंने कहा, 'उस समय लॉकडाउन हुआ ही था. लोग बहुत घबराए हुए थे. अशोक (मीता और इरफान के दोस्त) गोरेगांव से आया. मुझसे बोला, 'इरफान के फ्यूनरल में जाना है न?' मैंने कहा, 'बिल्कुल जाना है, कैसे भी'. हम लोग पूरा चेहरा ढंक कर गए, क्योंकि वो लॉकडाउन का पहला फेज था. मीडिया वहां पर खड़ी हुई थी. हमने शक्ल भी नहीं दिखाई. कब्रिस्तान वाले से बोलते रहे कि हमको जाने दो. वो हमारा बैचमेट है. उस वक्त इरफान बड़े स्टार थे. कुछ ऐसे भी लोग आ रहे थे, जिनका इरफान से कोई लेना-देना नहीं था. वो अपनी शक्ल मीडिया को दिखाते. जिससे मीडिया क्रेजी हो जाती. हम लोगों ने अपनी शक्ल दिखाई भी नहीं. कौन हैं हम लोग.'
बातचीत में मीता ने आगे बताया कि वो लोग कब्रिस्तान में कैसे घुसे. उन्होंने कहा, 'फाइनली, अशोक जा पाया. हम दो घंटे से खड़े हुए थे. धूप बहुत थी. हम लोग अपना मुंह भी खोल नहीं रहे थे. अंदर मौजूद लोगों को हम फोन कर रहे हैं कि हमको अंदर लो. जब फाइनली बैरिकेड हटा, उन्होंने कहा आप जाइए. एक्चुअली कब्रिस्तान में महिलाएं नहीं जा सकती हैं. वहां पर एक ग्रिल थी मुझे दिखा इरफान का ताबूत. वो जा रहा था. मैंने कहा, 'चलो बाय!' फिर अचानक पता नहीं कुछ हुआ और सब मुड़ गए. ताबूत मेरे पास से गुजरता हुआ गया. कुछ प्रॉबलम थी. मैं बहुत हंसी...मैने कहा, 'देख आ गया बाय बोलने'.'
एक्टर की मौत से पहले ही हो गया था अंदेशा
मीता ने बताया कि इरफान की मौत का अंदेशा उन्हें एक्टर के गुजरने से कुछ हफ्तों पहले ही हो गया था. उन्होंने कहा, 'इरफान के निधन के हफ्ते-दस दिन पहले सपने में हमारी बहुत लंबी बात हुई थी. ऐसे आया और बोला बहुत दिन हो गए यार. हम मिले नहीं. मुझे याद है कि हमने ड्रीम टाइम में 45 मिनट बात की. बहुत हंस रहे थे. और जब मेरी आंख खुली, तो मैं बहुत शांत महसूस कर रही थी. बहुत खुश. मैंने कहा ये तो जाने वाला है. ये नहीं रहने वाला. शायद 1-2 दिन में इरफान जाएगा. मैंने हमारे एक दोस्त को फोन किया. जो उनका नजदीकी है. न्यूमरोलॉजिस्ट, जिससे वो कंसल्ट करते थे कई साल से. मैंने उनको कॉल किया, 'किधर है इरफान?' तो उसने कहा इगतपुरी में अपने फार्म हाउस पर है. मैंने पूछा, 'कैसा है इरफान?' उसने कहा ठीक है. क्योंकि वो लंदन में भी थे ट्रीटमेंट के लिए.'

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.