जब आलिया भट्ट ने पहली बार पहनी साड़ी, चलते-चलते खुल गई प्लेट्स, भागीं वॉशरूम में
AajTak
आलिया भट्ट अपने मेट गाला 2024 के चलते भारत से लेकर विदेशों तक में चर्चा में बनी हुई हैं. उन्होंने इस बड़े फैशन इवेंट में डिजाइनर सब्यासाची की बनाई खूबसूरत साड़ी पहनी थी. इस साड़ी को 1965 घंटों में 106 कारीगरों ने बनाया था.
आलिया भट्ट अपने मेट गाला 2024 के चलते भारत से लेकर विदेशों तक में चर्चा में बनी हुई हैं. उन्होंने इस बड़े फैशन और चैरिटी इवेंट में डिजाइनर सब्यासाची की बनाई खूबसूरत साड़ी पहनी थी. इस साड़ी को 1965 घंटों में 163 कारीगरों ने बनाया था. सब्यासाची ने इसमें फूल, फ्रिल्स के साथ-साथ खूबसूरत रगों का भी इस्तेमाल किया था. अनीता श्रॉफ अदजानिया ने आलिया भट्ट को स्टाइल किया था. अब अपने नए इंटरव्यू में आलिया भट्ट ने इस लुक को लेकर खुलकर बात की है.
कैसे मेट गाला 2024 के लिए तैयार हुईं आलिया?
वोग मैगजीन को दिए इंटरव्यू में आलिया भट्ट को तैयार होते देखा जा सकता है. वीडियो की शुरुआत में स्टाइलिस्ट अनीता श्रॉफ अदजानिया बताती हैं कि सब्यासाची ने आलिया के लिए खूबसूरत साड़ी तैयार की है. मेट गाला 2024 की थीम गार्डन ऑफ टाइम थी. ऐसे में डिजाइनर और आलिया की टीम ने पुराने जमाने के फैशन से प्रेरणा लेते हुए पैस्टेल कलर्स, फ्रिल्स और पैटर्न का इस्तेमाल किया था. वहीं मेकअप और हेयरस्टाइलिंग में भी पुराने जमाने के लुक्स से प्रेरणा ली गई थी.
डिजाइनर सब्यासाची ने बताया कि आलिया भट्ट से उनकी पहली मुलाकात महबूब स्टूडियो में हुई थी. सब्यासाची शर्मीले इंसान हैं, तो उनके और आलिया के बीच ज्यादा बातचीत नहीं हुई थी. वहीं आलिया ने बताया कि उन्हें सब्यासाची के काम से प्यार है. डिजाइनर के बारे में आलिया ने बताया कि सब्यासाची ने उन्हें कहा है कि वो आर्किटेक्ट बनना चाहते हैं. इसपर सब्यासाची ने कहा कि आप किसी चीज में अच्छे हैं, इसलिए मतलब ये नहीं है कि आप दूसरी चीजें न करो. मैं दूसरी चीजें भी करना चाहता हूं. आलिया ने कहा कि उन्होंने पता लगाया है कि अगर वो एक्टर न होतीं तो वेडिंग प्लानर होतीं. उन्हें प्लान और प्लानिंग पसंद है.
आलिया भट्ट ने बताया कि उन्होंने पहली बार साड़ी टीचर्स डे के मौके पर पहनी थी. उस वक्त वो 9वीं क्लास में थीं. जैसे ही वो अपने स्कूल पहुंची थीं उनकी साड़ी की प्लेट्स खुल गई थीं. फिर वो वॉशरूम में भागीं और उनके दोस्तों ने उनकी मदद की थी. वीडियो में आलिया की साड़ी को बंधते हुए देखा जा सकता है. उनकी प्लेट और पल्ले को धागे से सिला गया था.
अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने बताया कि आलिया की साड़ी में गार्डन की थीम को तीन हिस्सों में बांटा गया है. सुंदर फूलों और तितलियों वाला हिस्सा जमीन है और अंगूठी और साड़ी के रंग में समंदर और आसमान है. इसके अलावा डिजाइनर सब्यासाची ने ज्वेलरी के साथ भी एक्सपेरिमेंट किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें गणित से प्यार है. वो जियोमेट्री में भी अच्छे हैं. ऐसे में उन्हें ज्वेलरी, हीरे-जवाहरात अच्छे से समझ आते हैं. आलिया को भी सब्यासाची की चॉइस पसंद आई थी. दोनों का लुक मेट गाला 2024 के रेड कार्पेट पर हिट रहा.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.