जनता कर्फ्यू के एक साल, जानिए कहां से आया था इसका कॉन्सेप्ट
Zee News
19 मार्च 2020 को प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता को संबोधित किया. उनका यह संबोधन देश में धीरे-धीरे फैल रहे कोरोना संक्रमण को लेकर था. इस दौरा ही लोगों को पहली बार एक नया शब्द युग्म सुनने को मिला- जनता कर्फ्यू. आज इसे एक साल पूरे हो रहे हैं.
नई दिल्लीः 22 मार्च 2020. भारत के इतिहास का वह दिन था, जब लोगों की आंख अल सुबह खुली तो उन्होंने अपने आस-पास सन्नाटा बिखरा पाया. न ट्रैफिक का शोर, न मशीनों की धक-धक, न ऑफिस जाने की तेजी और न ही किसी तरह के इंतजाम की कोई जरूरत. फैमिली वाले लोगों ने तब भी रोज मर्रा के काम निपटाए, बैचलर और अकेले रहने वाले लोगों का तो पूरा दिन शायद सोकर उठने के बाद भी बिस्तर पर ही गुजर गया.More Related News