![छोटे शहरों के लिए भी 'उड़ान' हो आसान, सरकार ने बढ़ाया एक और कदम](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/photo_gallery/202103/air_india_750-sixteen_nine.jpg)
छोटे शहरों के लिए भी 'उड़ान' हो आसान, सरकार ने बढ़ाया एक और कदम
AajTak
साल 2014 में सत्ता संभालते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हवाई चप्पल पहनने वाले साधारण व्यक्ति को भी हवाई जहाज की यात्रा कराने का लक्ष्य रखा था. सरकार इसके लिए उड़ान स्कीम लेकर आई. इसके तहत छोटे शहरों को बड़े शहरों और महानगरों से जोड़ा गया.
साल 2014 में सत्ता संभालते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हवाई चप्पल पहनने वाले साधारण व्यक्ति को भी हवाई जहाज की यात्रा कराने का लक्ष्य रखा था. सरकार इसके लिए उड़ान स्कीम लेकर आई. इसके तहत छोटे शहरों को बड़े शहरों और महानगरों से जोड़ा गया. (Photo: File) केंद्र सरकार ने उड़ान योजना के तहत 1000 हवाई मार्गों को शुरू करने का लक्ष्य तय किया है. इसी कड़ी में नागर विमानन मंत्रालय ने क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना के तहत 392 मार्गों के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं. इस योजना का मकसद घरेलू हवाई संपर्क में सुधार करना और विमान यात्रा को सस्ता बनाना है. (Photo: File) सरकार ने साल 2017 में उड़ान योजना की शुरुआत की थी. उड़े देश का आम नागरिक (उड़ान) योजना के इस साल चार वर्ष पूरे हो रहे हैं, अभी तक इस योजना के तहत 325 मार्ग और 56 हवाईअड्डे परिचालन में है. केंद्र सरकार के 'आजादी का अमृत महोत्सव' (इंडिया@75) की शुरुआत के मौके पर उड़ान 4.1 बोली प्रक्रिया के तहत करीब 392 मार्गों का प्रस्ताव किया गया है. इसके अलावा सरकार देश के प्रमुख शहरों के बीच सी-प्लेन सेवा शुरू करने की योजना बना रही है. (Photo: File)More Related News
![](/newspic/picid-1269750-20250211130223.jpg)
Stock Market Correction: ये 7 कारण... हर दिन टूट रहा बाजार, 5 दिन में साफ हुए 18.64 लाख करोड़ रुपये!
पिछले पांच दिन का डाटा देखें तो Sensex 2.82% या 2215 अंक टूट चुका है, जबकि निफ्टी50 2.91 फीसदी या 692 अंक गिर चुका है. इसके अलावा, निफ्टी बैंक इन पांच दिनों के दौरान 926.50 अंक या 1.84% टूट चुके हैं.