
छोटे भाई की मौत-वेंटिलेटर पर बहन, 'तारक मेहता' फेम जेनिफर के पास नहीं काम, मुश्किल में जिंदगी
AajTak
एक्ट्रेस ने बताया कि बीते डेढ़ साल से वो मुश्किलों में जिंदगी बिता रही हैं. छोटे भाई के निधन के बाद मैं मायके की सात लड़कियों की जिम्मेदारी निभा रही हूं. इसी समय असित मोदी वाला मैटर हो गया. सारी चीजों को एक साथ मैनेज करना मेरे लिये काफी मुश्किल रहा. इसलिए बीते कुछ महीने मेरे लिये परेशानी भरे रहे हैं.
'तारक मेहता का उलटा चश्मा' में रोशन कौर सोढ़ी का रोल निभा चुकीं जेनिफर मिस्त्री पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनकी छोटी वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है. ऐसे में उन्हें बहन की देखभाल के लिए अपने घर जाना पड़ा है. इस समय उनके पास कोई काम भी नहीं है. जानते हैं कि इस पर एक्ट्रेस का क्या कहना है.
मुश्किल में तारक मेहता की जेनिफर टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 'तारक मेहता' फेम जेनिफर अपनी पर्सनल लाइफ में कई मुश्किलों से गुजर रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा- मेरी छोटी बहन की हालत सीरियस है. इसलिये मैं अपने होमटाउन आई हूं. वो वेटिंलेटर पर है और इस वक्त उसे सबसे ज्यादा मेरी जरुरत है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वो जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. ऐसे में मुझे उसके साथ रहना है.
दर्द में बीते डेढ़ साल एक्ट्रेस ने बताया कि बीते डेढ़ साल से वो मुश्किलों में जिंदगी बिता रही हैं. छोटे भाई के निधन के बाद मैं मायके की सात लड़कियों की जिम्मेदारी निभा रही हूं. इसी समय असित मोदी वाला मैटर हो गया. सारी चीजों को एक साथ मैनेज करना मेरे लिये काफी मुश्किल रहा. इसलिए बीते कुछ महीने मेरे लिये परेशानी भरे रहे हैं.
जेनिफर ने ये भी बताया कि 'तारक मेहता' छोड़ने के बाद अब तक उन्हें कोई रोल ऑफर नहीं हुआ है. पर एक प्रोडक्शन हाउस है, जिसे मेरे जैसे कैरेक्टर की तलाश है. शायद वो लोग उन्हें शो के लिए अप्रोच करें. बता दें कि कुछ समय पहले ही जेनिफर ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर के खिलाफ सेक्शुअल हैरेसमेंट का केस जीता है. कोर्ट ने असित मोदी को उन्हें 5 लाख रुपए का हर्जाना देने के लिये कहा है, लेकिन अब तक उन्हें हर्जाने की रकम नहीं मिली है.
एक्ट्रेस ने कहा- 5 लाख रुपये के हर्जाने के लिए मुझे 17 अप्रैल तक इंतजार करने के लिए कहा गया है. इसके अलावा उन्हें असित मोदी से अपनी बकाया रकम भी लेनी है, जो लगभग 25 लाख रुपये है. उम्मीद है कि जल्द ही जेनिफर की सारी दिक्कतें खत्म हो जाएंगी.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.