छोटा बैंक... बड़ा धमाका, दमदार रिजल्ट से हर शेयर पर एक ही दिन में 100 रुपये की कमाई
AajTak
Jana Small Finance Bank Shares Upper Circuit : जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर ने मंगलवार को रॉकेट की रफ्तार से भागते हुए 600.35 रुपये का नया 52 वीक का हाई लेवल छू लिया और इसका मार्केट कैप बढ़कर 6280 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया.
एक ओर मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार बुरी तरह टूटकर (Stock Market Fall) बंद हुआ, तो वहीं गिरते बाजार में एक बैंकिंग स्टॉक (Banking Stock) ऐसा भी था, जो तूफानी तेजी के साथ 20 फीसदी तक चढ़ गया. जी हां हम बात कर रहे हैं, जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों (Jana Small Finance Bank Share) की, जिसमें अपर सर्किट लगा और इसने अपना नया 52-वीक का हाई लेवल छू लिया. शेयरों में आई तेजी के पीछे एक कारण बैंक के दमदार तिमाही नतीजों का भी रहा, जो शानदार रहे हैं.
सेंसेक्स-निफ्टी में आई तगड़ी गिरावट मंगलवार को शेयर बाजार (Share Market) गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 188.50 अंक फिसलकर 74,482.78 के स्तर पर क्लोज हुआ, ये मार्केट ओपन होने के साथ 74,800.89 के लेवल पर खुला था. तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty50) भी 22,679.65 के स्तर पर खुलने के बाद अंत में 38.55 अंक की गिरावट लेते हुए 22,604.85 के स्तर पर बंद हुआ.
जाना फाइनेंस बैंक का शेयर बना रॉकेट अब बात करते हैं बाजार में गिरावट के बावजूद अपने निवेशकों को मालामाल करने वाले जाना स्मॉल फाइनेंस के शेयर की, बाजार खुलने के साथ ये स्टॉक 567 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था और शानदार तेजी का सिलसिला बाजार में कारोबार बढ़ने का साथ बढ़ता रहा और दोपहर 1 बजे के आस-पास इस Jana Small Finance Bank Share में 20 फीसदी का अपर सर्किट लग गया और इसने 600.35 रुपये का नया 52 वीक का हाई लेवल छू लिया. शेयर में तेजी के साथ ही इस छोटे बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी उछलकर 6280 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया. सोमवार को ये शेयर 499.20 रुपये पर क्लोज हुआ था.
शानदार तिमाही नतीजों का दिखा असर जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक ने हाल ही में अपने मार्च तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है और बैंक को करीब 167 करोड़ रुपये को नेट प्रॉफिट हुआ है. एक साल पहले की समान अवधि में ये करीब 81 करोड़ रुपये था. इसके अलावा इस बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 22 फीसदी उछाल के साथ 342 करोड़ रहा है. बैंक का कुल आय मार्च तिमाही में 1291 करोड़ रुपये रही है, जो एक साल पहले 1010 करोड़ रुपये थी.
5 दिन में ही दिया जोरदार रिटर्न Jana Small Finance Bank Shares ने अपने निवेशकों को बीते कुछ ही दिनों में जोरदार रिटर्न दिया है. शेयर की परफॉर्मेंस को देखें तो जहां मंगलवार को ये शेयर 20 फीसदी उछला है, तो वहीं बीते पांच दिन में इस बैंकिंग स्टॉक ने 23.17 फीसदी का रिटर्न दिया है और इन पांच कारोबारी सत्रों में ही एक शेयर की कीमत 112.95 रुपये बढ़ गई है. बीते एक महीने में इस शेयर ने 43 फीसदी, तो वहीं छह महीने में अपने निवेशकों को 63 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...