
छुट्टियों पर रिलीज के लिए मारामारी, बाकी दिन थिएटर्स खाली... ऐसे टॉप फिल्म इंडस्ट्री बनेगा बॉलीवुड?
AajTak
छुट्टी वाले हफ्तों में फिल्में क्लैश करवाने की बजाय अगर इन्हें बाकी खाली हफ्तों के लिए शिड्यूल किया जाए, तो जनता और मेकर्स दोनों का भला हो सकता है. शर्त बस एक है कि फिल्म में मजा होना चाहिए क्योंकि कमजोर फिल्में तो 'एक के साथ एक फ्री' टिकट ऑफर के बावजूद जनता को नहीं खींच पा रही.
बॉलीवुड फिल्मों के फैन्स बड़ी बेसब्री से 15 अगस्त का इंतजार कर रहे हैं. इस इंतजार की एक नहीं तीन-तीन वजहें हैं क्योंकि स्वतंत्रता दिवस वाला वीकेंड बॉलीवुड की तीन बड़ी फिल्में लेकर आ रहा है. 2018 की सुपरहिट फिल्म 'स्त्री' का सीक्वल इसी दिन रिलीज हो रहा है, जिसमें श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और उनकी गैंग एक नए भूतिया एडवेंचर पर निकलने के लिए तैयार हैं.
अक्षय कुमार इसी दिन तापसी पन्नू और एमी विर्क के साथ 'खेल खेल में' लेकर भी 15 अगस्त को ही आ रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर में उनका कॉमिक अंदाज जनता को एंटरटेनमेंट के सॉलिड डोज की उम्मीद कर रहा है. अक्षय की फिल्म के साथ ही उनके अच्छे दोस्त जॉन अब्राहम भी, शरवरी वाघ के साथ अपनी फिल्म 'वेदा' लेकर आ रहे हैं. यानी 15 अगस्त को थिएटर्स में जनता की भीड़ जुटाने की पूरी व्यवस्था है. लेकिन सवाल ये है कि इस हफ्ते क्या?
बिना बड़ी फिल्मों के गुजरते शुक्रवार 15 अगस्त को भले बॉलीवुड के चर्चित स्टार्स की तीन फिल्में आ रही हों, लेकिन इस शुक्रवार, यानी 9 अगस्त को एक भी ऐसी फिल्म थिएटर्स में नहीं रिलीज हो रही, जिसके लिए दर्शकों में किसी भी तरह की एक्साइटमेंट हो. बीते शुक्रवार, 2 अगस्त को भी थिएटर्स का यही हाल था. अजय देवगन और तब्बू की 'औरों में कहां दम था' और जाह्नवी कपूर की 'उलझ' थिएटर्स में रिलीज हुईं जरूर. मगर इन फिल्मों में इतनी जान ही नहीं थी कि जनता को थिएटर्स तक खींच सकें. दोनों ही फिल्में बहुत बुरी तरह फ्लॉप साबित हो रही हैं.
थिएटर्स में रिलीज होने वाली आखिरी एक्साइटिंग बॉलीवुड फिल्म, विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की 'बैड न्यूज' थी, जो 19 जुलाई को रिलीज हुई थी. यानी एक्साइटिंग फिल्मों की अगली खेप आने से लगभग महीना भर पहले. और ये सिर्फ एक-दो महीने की बात नहीं है. बल्कि लॉकडाउन के बाद से ऐसा खूब हो रहा है. जबकि दूसरी तरफ छुट्टियों वाले हफ्तों में फिल्में रिलीज करने के लिए बॉलीवुड मेकर्स में ऐसी होड़ मची हुई है कि पिछले दो साल में कई बार, अनाउंस की हुई रिलीज डेट से महीना भर पहले फिल्मों की नई डेट शेयर की गई है.
किसी हफ्ते में क्लैश, किसी में सूने थिएटर्स पिछले साल से ही देखें तो, 15 अगस्त 2023 को बॉलीवुड में एक बड़ा क्लैश हुआ था. सनी देओल की 'गदर 2' और अक्षय कुमार के स्पेशल रोल वाली 'OMG 2' एक साथ रिलीज हुई थीं. दोनों ही फिल्में हिट भी रही थीं. इसी तरह 1 दिसंबर को एकसाथ रिलीज हुईं रणबीर कपूर की 'एनिमल' और विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' भी हिट रहीं.
यानी क्लैश हुई सभी फिल्मों को उनकी ऑडियंस मिली और जनता इन फिल्मों के लिए एक्साइटेड भी थी. इसीलिए फिल्में चलीं भी. लेकिन इस साल ईद पर रिलीज हुई 'मैदान' और 'बड़े मियां छोटे मियां' तगड़ी फ्लॉप बनीं. यहां ये पहले से ही नजर आ रहा था कि दोनों ही फिल्मों के लिए जनता में कोई उत्साह नहीं है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.