'छीन लो हथियार, पुलिसवाले बचकर न जा पाएं' भीड़ में से आ रही थी आवाज, संभल हिंसा की FIR से बड़े खुलासे
AajTak
संभल हिंसा में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, भीड़ से चिल्लाकर आवाज आई- 'हसन, अजीम, सलीम, रिहान, हैदर, वसीम, अयान... इन पुलिस वालों से सारे हथियार-कारतूस छीन लो, इनको आग लगाकर मार दो, कोई भी बचकर ना जाने पाए, हम अपनी मस्जिद में सर्वे नहीं होने देंगे.'
यूपी के संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई. दर्जन भर से अधिक पुलिसवाले घायल हो गए. कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. हालात ऐसे हो गए कि शहर में इंटरनेट के साथ-साथ स्कूल और कॉलेज बंद रखने का आदेश देना पड़ा. फिलहाल, इलाके में भारी पुलिस तैनात है. पुलिस उपद्रवियों की धरपकड़ में जुटी हुई है. इस बीच संभल हिंसा मामले में दर्ज की गई पुलिस की एफआईआर से सनसनीखेज खुलासा हुआ है. एफआईआर के मुताबिक, भीड़ ने सोची समझी साजिश के तहत एक राय होकर पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू की थी. इतना ही नहीं जान से मारने की नीयत से पुलिस पर गोली चलाई गई. दंगाई पुलिसकर्मी की 9 MM की मैगजीन तक लूट ले गए. पिस्टल छीनने की भी कोशिश हुई.
संभल बवाल मामले में पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की है उसके मुताबिक, हिंसक भीड़ ने CCTV तोड़ डाला था ताकि उनकी करतूत रिकॉर्ड ना हो सके. भीड़ में शामिल कुछ उपद्रवियों ने पुलिसवालों की पिस्टल छीनने की कोशिश की. आखिर में सरकारी 9 MM की मैगजीन लूट ले गए, जिसमें 10 राउंड गोलियां थीं.
सबसे पहले CCTV कैमरों को तोड़ा
एफआईआर के अनुसार, संभल के नखासा चौक पर 150-200 लोगों की भीड़ ने दोपहर 12:35 पर CCTV सबसे पहले कैमरों को तोड़ा. फिर भीड़ ने हॉकी, डंडों और पत्थरों से पुलिस पर जान से मारने की नीयत से हमला करना शुरू कर दिया. भीड़ में शामिल गुलबदीन, सुल्तान, हसन, मुन्ना पुत्र जब्बार, फैजान, समद आदि के साथ सैकड़ों की संख्या में अज्ञात भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर जान लेने की नीयत से हमला किया, फिर उनकी गाड़ी में आग लगा दी.
ये भी पढ़ें- हरिहर मंदिर को तोड़कर बनाई गई थी संभल की जामा मस्जिद? जानिए क्या कहते हैं ऐतिहासिक साक्ष्य
उक्त भीड़ ने पुलिस की सरकारी पिस्टल छीनने की कोशिश की, जब कामयाब नहीं हुई तो एक पुलिस वाले की पिस्टल की मैगजीन यानि 10 राउंड कारतूस छीन कर फरार हो गए. इस इलाके में हुए हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.
महाराष्ट्र में महायुति ने 288 विधानसभा सीटों में से 235 सीट लाकर सबको चौंका दिया. लेकिन नतीजे के बाद भी सीएम को लेकर कोई फैसला नहीं हो सका है. अब सवाल उठ रहा है कि, आखिर कहां पेच फंसा है? क्या महायुति के घटक दल यानी बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के बीच सीएम पद को लेकर कुछ खींचतान चल रही है? देखें मुंबई मेट्रो.
इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर उनके समर्थक इस्लामाबाद में घुस आए हैं, इस दौरान इमरान के समर्थकों की पुलिस के साथ हिंसक झड़प भी हुई, जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि दर्जनों घायल हो गए हैं. बुशरा बीबी ने एक वीडियो मैसेज में कहा कि मेरे भाइयों, जब तक इमरान हमारे साथ नहीं हैं, हम यह मार्च खत्म नहीं करेंगे. मैं अपनी आखिरी सांस तक वहीं रहूंगी और आप सभी को मेरा साथ देना होगा.
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि कोई भी उनके आवास वर्षा या कहीं और समर्थन के लिए एकत्र न हों. साथ ही कहा कि कुछ समूहों ने एक साथ मुंबई आने की अपील की है, मैं आपके प्यार के लिए बहुत आभारी हूं. हालांकि मैं किसी से भी इस तरह से एक साथ आने और मेरा समर्थन करने की अपील नहीं करता.
झारखंड में धनबाद से लेकर रांची, रामगढ़, बोकारो और गिरिडीह बेल्ट में कुर्मी समुदाय की मजबूत मौजूदगी है. ऐसे में इस राजनीतिक योजना पर राजनीति करने वाली पार्टियां भी राजनीतिक मोर्चे पर काफी ऊंचाई पर पहुंच गई हैं. हालांकि, एक चिट्ठी वायरल हो रही है. इसको लेकर कहा जा रहा है कि इस चिट्ठी से आजसू को काफी नुकसान होगा.
उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर रविवार को हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. इसमें चार लोगों की मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल हो गए. नाराज भीड़ ने पुलिस पर पथराव और आगजनी की, जिसके बाद हालात काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस और लाठीचार्ज करना पड़ा. अब संभल की शाही जामा मस्जिद को लेकर ये सवाल उठ रहा है कि क्या ये मस्जिद वास्तव में एक प्राचीन हिंदू मंदिर को ध्वस्त करके बनाई गई थी. आइए जानते हैं, अब तक इस मामले में क्या क्या हुआ और क्या कहती है ASI report.
बिहार में राजनीति का माहौल फिर गर्म है. हाल ही में केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह के बयान ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. सिंह ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय ने कभी जेडीयू को वोट नहीं दिया, पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमेशा सभी वर्गों के लिए काम किया है. इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है.VIDEO