यमुनानगर: ज्वेलरी शॉप में घुसे बदमाश, गन प्वाइंट पर की लूटपाट... दुकानदार को मारी गोली
AajTak
हरियाणा के यमुनानगर में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां व्यस्त बाजार में स्थित एक ज्वेलरी शॉप बदमाश घुस गए और गन प्वाइंट पर लूटपाट की. इस दौरान बदमाशों ने दुकानदार को गोली मार दी. इस घटना से आसपास दहशत फैल गई. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है.
हरियाणा के यमुनानगर में ज्वेलरी शॉप में लूटपाट की घटना सामने आई है. यहां जगाधरी रोड पर स्थित रोशनलाल एंड संस ज्वेलरी शोरूम में सोमवार की देर शाम 4 हथियारबंद बदमाश घुस गए और सरेआम लूटपाट की. इस घटना के दौरान बदमाशों ने गन प्वाइंट पर दुकान के मालिक चेतन और उनके भाई को धमकी दी और लाखों के सोनेजेवरात लूट लिए.
दुकान मालिक चेतन ने बताया कि बदमाश बाइकों पर सवार होकर आए थे. बाइक थोड़ी दूरी पर खड़ी कर दुकान में पैदल घुसे. पिस्टल दिखाकर उन्होंने दुकान की सेफ खुलवाई और काउंटर का कांच तोड़कर जेवर अपनी बैग में भरने लगे. इस दौरान बाहर शोर सुनकर लोग जमा होने लगे.
जब बदमाश भागने लगे तो चेतन और उनके भाई ने पीछा किया. विरोध करने पर बदमाशों ने चेतन के भाई को गोली मार दी. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. गोली लगने से घायल हुए दुकानदार को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें: सुल्तानपुर में ज्वेलरी शॉप में डकैती डालने वाला एनकाउंटर में ढेर, 10 मिनट में लूट ले गए थे 2 करोड़ के गहने
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी यमुनानगर राजीव देसवाल समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने सीसीटीवी चेक की और लोगों से पूछताछ की. एसपी ने अस्पताल जाकर घायल सुनार का हालचाल पूछा. एसपी देसवाल ने बताया कि पुलिस टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हुई हैं. उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
महाराष्ट्र में महायुति ने 288 विधानसभा सीटों में से 235 सीट लाकर सबको चौंका दिया. लेकिन नतीजे के बाद भी सीएम को लेकर कोई फैसला नहीं हो सका है. अब सवाल उठ रहा है कि, आखिर कहां पेच फंसा है? क्या महायुति के घटक दल यानी बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के बीच सीएम पद को लेकर कुछ खींचतान चल रही है? देखें मुंबई मेट्रो.
इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर उनके समर्थक इस्लामाबाद में घुस आए हैं, इस दौरान इमरान के समर्थकों की पुलिस के साथ हिंसक झड़प भी हुई, जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि दर्जनों घायल हो गए हैं. बुशरा बीबी ने एक वीडियो मैसेज में कहा कि मेरे भाइयों, जब तक इमरान हमारे साथ नहीं हैं, हम यह मार्च खत्म नहीं करेंगे. मैं अपनी आखिरी सांस तक वहीं रहूंगी और आप सभी को मेरा साथ देना होगा.
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि कोई भी उनके आवास वर्षा या कहीं और समर्थन के लिए एकत्र न हों. साथ ही कहा कि कुछ समूहों ने एक साथ मुंबई आने की अपील की है, मैं आपके प्यार के लिए बहुत आभारी हूं. हालांकि मैं किसी से भी इस तरह से एक साथ आने और मेरा समर्थन करने की अपील नहीं करता.
झारखंड में धनबाद से लेकर रांची, रामगढ़, बोकारो और गिरिडीह बेल्ट में कुर्मी समुदाय की मजबूत मौजूदगी है. ऐसे में इस राजनीतिक योजना पर राजनीति करने वाली पार्टियां भी राजनीतिक मोर्चे पर काफी ऊंचाई पर पहुंच गई हैं. हालांकि, एक चिट्ठी वायरल हो रही है. इसको लेकर कहा जा रहा है कि इस चिट्ठी से आजसू को काफी नुकसान होगा.
उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर रविवार को हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. इसमें चार लोगों की मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल हो गए. नाराज भीड़ ने पुलिस पर पथराव और आगजनी की, जिसके बाद हालात काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस और लाठीचार्ज करना पड़ा. अब संभल की शाही जामा मस्जिद को लेकर ये सवाल उठ रहा है कि क्या ये मस्जिद वास्तव में एक प्राचीन हिंदू मंदिर को ध्वस्त करके बनाई गई थी. आइए जानते हैं, अब तक इस मामले में क्या क्या हुआ और क्या कहती है ASI report.