संविधान दिवस के अवसर पर कांग्रेस देशभर में चलाएगी 'संविधान रक्षक' अभियान, डोर-टू-डोर कैंपेन करेंगे कार्यकर्ता
AajTak
26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर कांग्रेस देशभर में 60 दिन तक 'संविधान रक्षक अभियान' चलाएगी. ये अभियान 26 नवंबर से 26 जनवरी तक देशभर में चलाया जाएगा.
26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर कांग्रेस देशभर में 60 दिन तक 'संविधान रक्षक अभियान' चलाएगी. ये अभियान 26 नवंबर से 26 जनवरी तक देशभर में चलाया जाएगा. इसमें संविधान की रक्षा, एक संविधान-समानता का अधिकार,आरक्षण की रक्षा- संविधान की गारंटी, भेदभाव से छुटकारा-संविधान का नारा समेत अन्य मुद्दों पर राज्यों में रैलियां, डोर-टू-डोर कैंपेन किए जाएंगे. कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने राज्य के अध्यक्षों को पत्र लिखकर 60 दिन तक ज़िला और ब्लॉक स्तर तक कार्यक्रम करने के लिए कहा है. वहीं, कांग्रेस के सभी फ़्रंटल ऑर्गेनाइज़ेशन को भी 'संविधान रक्षक' अभियान में शामिल होने के लिए कहा गया है.
उधर, पूर्व केंद्रीय मंत्री और गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के उपाध्यक्ष विजय गोयल ने संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर लाल किले से फतेहपुरी मस्जिद तक "संविधान सम्मान यात्रा" निकाली. इस यात्रा में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और न्याय, समानता और संविधान की रक्षा के नारे लगाए. विजय गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सही कहा है कि संविधान की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है, संविधान सभी को समानता का अधिकार देता है, सभी के लिए न्याय और निष्पक्षता सुनिश्चित करता है. यह भारत की ताकत का प्रमाण है, जो विविधता के बीच समानता को दर्शाता है.
उन्होंने कहा कि संविधान हमारे लोकतंत्र की आधारशिला है और हमारे राष्ट्र को जोड़ने वाला सूत्र है. यह यात्रा हमारे संविधान के संस्थापकों की दूरदृष्टि को श्रद्धांजलि है और प्रस्तावना में निहित न्याय, समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व के मूल्यों की याद दिलाती है.
इस दौरान विजय गोयल ने कहा कि 'संविधान सम्मान यात्रा' का उद्देश्य नागरिकों के बीच संवैधानिक मूल्यों को फिर से जगाना और आधुनिक भारत में इसकी प्रासंगिकता पर संवाद को प्रोत्साहित करना है. उन्होंने कहा कि इसमें व्यापक भागीदारी देखने को मिलेगी, जो संविधान द्वारा अभिहित एकता और विविधता का प्रतीक है.
उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर रविवार को हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. इसमें चार लोगों की मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल हो गए. नाराज भीड़ ने पुलिस पर पथराव और आगजनी की, जिसके बाद हालात काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस और लाठीचार्ज करना पड़ा. अब संभल की शाही जामा मस्जिद को लेकर ये सवाल उठ रहा है कि क्या ये मस्जिद वास्तव में एक प्राचीन हिंदू मंदिर को ध्वस्त करके बनाई गई थी. आइए जानते हैं, अब तक इस मामले में क्या क्या हुआ और क्या कहती है ASI report.
बिहार में राजनीति का माहौल फिर गर्म है. हाल ही में केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह के बयान ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. सिंह ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय ने कभी जेडीयू को वोट नहीं दिया, पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमेशा सभी वर्गों के लिए काम किया है. इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है.VIDEO
महाराष्ट्र में महायुति की महाविजय हो चुकी है, लेकिन सबसे शानदार प्रदर्शन बीजेपी का रहा है. बीजेपी 132 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी. अब सवाल ये है कि सीएम कौन बनेगा? क्योंकि बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है, तो क्या देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं या फिर एकनाथ शिंदे को ही फिर से सीएम की कुर्सी मिलेगी?
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू पदयात्रा उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर चुकी है. मध्यप्रदेश सीमा से पदयात्रा यूपी के झांसी में देवरी गांव पहुंची. इस यात्रा में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त भी शामिल हुए हैं और उन्होंने बागेश्वर धाम के प्रयास का समर्थन किया. देखें VIDEO