छत्तीसगढ़: रायपुर में CRPF जवानों को ले जा रही ट्रेन में धमाका, 6 जवान घायल; 1 गंभीर
Zee News
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायपुर रेलवे स्टेशन (Raipur Railway Station) में अचानक हुए धमाके (Blast) से सनसनी फैल गई. इस घटनाक्रम में सीआरपीएफ (CRPF) के करीब 6 जवान घायल हो गए.
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायपुर रेलवे स्टेशन (Raipur Railway Station) में अचानक हुए धमाके (Blast) से सनसनी फैल गई. इस घटनाक्रम में सीआरपीएफ (CRPF) के करीब 6 जवान घायल हो गए. इस घटनाक्रम में गंभीर रूप से घायल जवानों को श्री नारायणा अस्पातल (Shree Narayana Hospital) में भर्ती कराया गया है.
ये ब्लॉस्ट डेटोनेटर (Detonator) के फटने से हुआ. अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक ये डेटोनेटर एक बोगी से दूसरी बोगी में ले जाया जा रहा था. इसी दौरान अचानक हुए धमाके में कई जवान घायल हो गए. घायल जवानों का इलाज रायपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है. इन जवानों की देखरेख कर रहे सर्जन ने बताया कि सभी जवानों के कमर, हाथ और पैर समेत सर में भी फ्रैक्चर आया है.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?