छत्तीसगढ़ के सुकमा में जवानों के कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 ग्रामीणों की मौत
Zee News
हाल ही में छत्तीसगढ़ के ही बीजापुर में हुए नक्सल हमले में 22 जवान शहीद हुए थे.
नई दिल्लीः छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने सोमवार को फोर्स के ज्वॉइंट कैंप पर हमला कर दिया. नक्सलियों ने कैंप पर फायरिंग कर दी. इस पर जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की है. इस गोलीबारी की चपेट में आकर तीन ग्रामीणों की मौत हो गई. यह ग्रामीण पिछले तीन दिन से कैंप के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. मुठभेड़ की पुष्टि बस्तर IG सुंदरराज पी. ने की है. उन्होंने बताया कि फायरिंग में कुछ नक्सली भी मारे गए हैं. जानकारी के मुताबिक, बीजापुर और सुकमा के सीमावर्ती इलाके सिलेगर में सुरक्षाबलों का ज्वॉइंट कैंप शुरू हो रहा है. इसमें CRPF, STF और DRG के जवान रहेंगे. दोनों जिलों के 15 गांव के ग्रामीण 14 मई से वहां एकत्र हैं और कैंप का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने मारपीट और नक्सली मामलों में फंसाने का पुलिस पर आरोप लगाया है.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?