छत्तीसगढ़ः टीएस सिंह देव की नाराजगी कायम, इस्तीफे के बाद विधायक दल की बैठक में भी नहीं पहुंचे
Zee News
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में जारी असंतोष थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले वरिष्ठ नेता टीएस सिंह देव रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुए. सूत्रों ने इस संबंध में जानकारी दी.
नई दिल्लीः छत्तीसगढ़ कांग्रेस में जारी असंतोष थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले वरिष्ठ नेता टीएस सिंह देव रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुए. सूत्रों ने इस संबंध में जानकारी दी.
बघेल और सिंह देव के बीच चल रही तनातनी इससे पहले शनिवार को टीएस सिंहदेव ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग छोड़कर सियासी हलचल पैदा कर दी थी. राज्य के सियासी हाल पर गौर करें तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव के बीच लंबे अरसे से तनातनी चल रही है.
बिहार में मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा ने शनिवार को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार सियासी हमला बोला. राजद नेता के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'थका हुआ मुख्यमंत्री' बताए जाने पर सदा ने पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने ही तेजस्वी यादव को दो बार डिप्टी सीएम बनाया, उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए.