छंट गया बादल? IT स्टॉक्स में लगातार तूफानी तेजी, Infosys के बाद आज Wipro की बारी
AajTak
IT Stcoks Zooms : बीते दो सालों में आईटी कंपनियों के शेयरों में कुछ जोरदार तेजी देखने को नहीं मिली थी, इसके पीछे मंदी के खतरे के बीच इन कंपनियों में हुई जोरदार छंटनी का असर भी दिखाई दिया था. लेकिन, साल 2024 की शुरुआत शानदार रही है.
शेयर बाजार (Share Market) के लिए सप्ताह का पहला कारोबारी दिन सोमवार शानदार साबित हो रहा है. मार्केट ओपन होने के साथ ही इसके दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी नए शिखर पर पहुंच गए. BSE Sensex ने जहां 73,000 का आंकड़ा पहली बार पार किया, तो वहीं NSE Nifty खुलने के साथ ही 22,000 के लेवल को पार कर गया. बाजार में आई इस तेजी के पीछे सबसे बड़ी वजह आईटी स्टॉक्स की तूफानी रफ्तार रही और इस मामले में विप्रो (Wipro) ने बाजी मारी. कंपनी का शेयर 10 फीसदी तक उछल गया. खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 720 अंक उछलकर 73,288.78 के स्तर पर, जबकि निफ्टी 187 अंक की बढ़त लेकर 22,081.95 के लेवल पर पहुंच गया था.
इन आईटी शेयरों में जोरदार तेजी Stock Market में तेजी के बीच विप्रो लिमिटेड का शेयर (Wipro Share) शुरुआती कारोबार में ही 10 फीसदी तक उछल गया और अपना 52 वीक का हाई लेवल छूते हुए 526.45 रुपये के लेवल पर पहुंच गया. हालांकि, कारोबार आगे बढ़ने के साथ इसमें कुछ गिरावट भी आई, लेकिन इसके बावजूद विप्रो का शेयर दोपहर 1.30 बजे पर 7.05 फीसदी की उछाल के साथ 498.50 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. बता दें कि Wipro Stock ने कारोबार की शुरुआत 511.95 रुपये के लेवल पर की थी.
Infosys ने भी मचाई धूम सोमवार को विप्रो के साथ ही दूसरे आईटी शेयर भी तूफानी रफ्तार से भागे. देश की दूसरे सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस का शेयर (Infosys Share) बाजार ओपन होने के साथ 1630.05 रुपये के लेवल पर खुला और कुछ ही मिनटों में तीन फीसदी तक उछल कर अपने ऑल टाइम हाई लेवल 1664.90 रुपये पर पहुंच गए. 6.82 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैपिटल (Infosys MCap) वाली इस कंपनी का स्टॉक खबर लिखे जाने तक 2.21 फीसदी चढ़कर 1647.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
TCS से लेकर टेक महिंद्रा तक चढ़े अन्य लार्ज कैप आईटी कंपनियों की बात करें तो देश की सबसे बड़ी IT Firm टीसीएस का शेयर (TCS Stock) भी शुरुआती कारोबार में करीब 2 फीसदी तक उछला और इस स्टॉक ने भी अपने 52 वीक का हाई लेवल छुआ. मार्केट खुलने के कुछ ही देर में ये उछलकर 3,965 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था. गौरतलब है कि 14.11 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटल वाली Tata Group की इस कंपनी का शेयर 3952.45 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था.
इसके अलावा टेक महिंद्रा का शेयर (Tech Mahindra Share) 4.92 फीसदी तक उछलकर 1401.50 रुपये पर पहुंचा, तो वहीं HCL Tech Stock में 3.66 फीसदी की बढ़त देखने को मिली और इसने भी दूसरे आईटी शेयरों के साथ 1617.65 रुपये का अपना 52 वीक का हाई लेवल छू लिया. जोरदार बढ़त वाले आईटी शेयरों की लिस्ट में LTIMindtree Ltd का शेयर भी शामिल रहा, जो 6442.65 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया.
आईटी कंपनियों के लिए 2024 शानदार बीते दो सालों में आईटी कंपनियों के शेयरों में कुछ जोरदार तेजी देखने को नहीं मिली थी, इसके पीछे मंदी के खतरे के बीच इन कंपनियों में हुई जोरदार छंटनी का असर भी दिखाई दिया था. लेकिन, साल 2024 की शुरुआत शानदार रही है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि विप्रो लिमिटेड का शेयर 1 जनवरी 2024 को 477 रुपये का था, जो सोमवार को 526 रुपये पर पहुंच गया.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.