चेन्नईः चलती ट्रेन में स्टंट दिखा रहा था नाबालिग, पोल से टकराया सिर, Video वायरल
AajTak
तमिलनाडु के चेन्नई से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आ रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक नाबालिग को ट्रेन पर करतब दिखाते देखा जा सकता है. लेकिन देखते ही देखते वह हादसे का शिकार हो जाता है.
तमिलनाडु के चेन्नई से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आ रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक नाबालिग को ट्रेन पर करतब दिखाते देखा जा सकता है. लेकिन देखते ही देखते वह हादसे का शिकार हो जाता है. जानकारी के मुताबिक, नाबालिग को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानें क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, माधवरम का 16 वर्षीय अभिलाष एक निजी कॉलेज में होटल मैनेजमेंट के प्रथम वर्ष का छात्र है. 9 अक्टूबर को, अभिलाष अपने दोस्तों के साथ इलेक्ट्रिक ट्रेन में यात्रा कर रहा था. दोपहर करीब 12.20 बजे, जब ट्रेन रोयापुरम और वाशरमैनपेट के बीच थी तब अभिलाष ट्रेन के फुटबोर्ड पर आ गया और स्टंट करने लगा. वहीं, अभिलाष के दोस्त इसका वीडियो शूट कर रहे थे.
तभी अचानक अभिलाष का सिर पटरी के किनारे लगे खंभों से टकरा गया. इसके बाद उन्हें स्टेनली सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. अभिलाष की हरकत को उसके दोस्त द्वारा रिकॉर्ड किया गया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वो मामले की जांच कर रहे हैं.
गौतम अडानी एक बार फिर चर्चा में हैं क्योंकि उन पर सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के ठेके पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को करोड़ों रुपये की रिश्वत देने का आरोप है. इस मामले पर NSUI ने भी प्रदर्शन किया है. इस मुद्दे ने राजनीतिक और व्यावसायिक जगत में खलबली मचा दी है, जिसमें भ्रष्टाचार और व्यापारिक नैतिकता के सवाल शामिल हैं.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?