चेक एंड मेट में विलनगिरी करेंगे संतोष शुक्ला, सलमान खान की जय हो से शुरू किया करियर
AajTak
मैं बहुत लकी हूं कि मेरे फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2014 में आई सलमान खान की फिल्म से हुई. उससे पहले मैंने बिग बॉस भी किया और टीवी शो भी करता रहा, लेकिन इस बार मेरे साथ कुछ नया हुआ और वो ये है कि बहुत जल्द मैं एक ओटीटी प्रोजेक्ट का हिस्सा बनूंगा.
सलमान खान की फिल्म जय हो और बिग बॉस जैसे शो में नजर आ चुके अभिनेता संतोष शुक्ला ने आजतक से शेयर की उनके अपकमिंग वेब शो चेक एंड मेट में उनके किरदार की खूबियां. संतोष बोले कि शायद ये पहला मौका है कि किसी शो के लिए हीरो से पहले विलन को फाइनल किया गया है.More Related News