चुनाव परिणामों से Share Market में तेजी, 1200 अंक चढ़ा Sensex
AajTak
घरेलू शेयर बाजार करीब 1 महीने से गिरावट का शिकार है. इस दौरान चंद सत्रों को छोड़ दें तो ज्यादातर दिन बाजार घाटे में रहा है. हालांकि एक्जिट पोल आने के बाद बाजार की चाल बदली और लंबे समय के बाद इस सप्ताह तेजी देखने को मिली.
Stock Market Update: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद आज गुरुवार को हो रही गिनती के बीच शेयर बाजार मजबूती के जोरदार संकेत दे रहा है. आज बाजार को मजबूत ग्लोबल ट्रेंड से भी सपोर्ट मिल रहा है. इन संकेतों के चलते बाजार ने आज कारोबार की जबरदस्त शुरुआत की और खुलते ही 12 सौ अंक चढ़ गया.
बाजार प्री-ओपन से ही मजबूत बना हुआ था. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स 2.5 फीसदी तक चढ़ा हुआ था. एसजीएक्स निफ्टी भी मजबूत बना हुआ था. सुबह के 09:20 बजे सेंसेक्स 1130 अंक से ज्यादा मजबूत होकर 55,800 अंक के आस-पास ट्रेड कर रहा था. इसी तरह निफ्टी 2 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 16.650 अंक के पार निकल चुका था.
रूस और यूक्रेन के बीच जारी लड़ाई के चलते दुनिया भर के शेयर बाजारों में बिकवाली का माहौल बना हुआ है. इन सब घटनाक्रमों के बीच क्रूड ऑयल में उबाल है और यह 14 साल के रिकॉर्ड हाई लेवल पर जा चुका है. रूस के तेल और गैस पर अमेरिका के प्रतिबंध के बाद इन्वेस्टर्स सहमे हुए हैं. भारत के बाजार में भी यह ट्रेंड साफ दिख रहा है क्योंकि एफपीआई लगातार पैसे निकाल रहे हैं. कल भले ही बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली, लेकिन एफपीआई ने भारतीय बाजार से करीब 5 हजार करोड़ रुपये की निकासी की थी.
हालांकि पिछले दिन रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत के जरिए हल निकलने की उम्मीद बढ़ने से बाजार को सहारा मिला है. रूस के विदेश मंत्री Sergei Lavrov बातचीत के लिए तुर्की पहुंच चुके हैं. आज वह यूक्रेन के विदेश मंत्री Dmytro Kuleba से मुलाकात करने वाले हैं. जंग शुरू होने के बाद दोनों विदेश मंत्री पहली बार मुलाकात कर रहे हैं. इन संकेतों के दम पर जापान का निक्की 3.4 फीसदी चढ़ गया. इसी तरह ऑस्ट्रेलियाई बाजार 1 फीसदी तक मजबूत हो गए. चीन का शंघाई कंपोजिट 1.96 फीसदी तो हांगकांग का हैंगसेंग 1.8 फीसदी की मजबूती में रहा.
इससे पहले बुधवार को जब कारोबार समाप्त हुआ, तब सेंसेक्स 1,223.24 अंक (2.29 फीसदी) के फायदे के साथ 54,647.33 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 331.90 अंक (2.07 फीसदी) मजबूत होकर 16,345.35 अंक पर रहा था. यह घरेलू बाजार में लगातार दूसरे दिन की तेजी थी. ग्लोबल ट्रेंड के हिसाब से लगातार गिरने के बाद बाजार मंगलवार को उबरने में कामयाब रहा था.
Vinod Kambli And Sachin Tendulkar Net Worth: एक ही गुरु से ट्रेनिंग लेकर क्रिकेट जगत में जोरदार शुरुआत करने वाले विनोद कांबली और सचिन तेंदुलकर की मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कभी करोड़ों के मालिक रहे कांबली जहां आज पाई-पाई को मोहताज हैं, तो वहीं सचिन तेंदुलकर की नेटवर्थ करीब 1400 करोड़ रुपये के आस-पास है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से घटने लगे हैं. आज ब्रेंट क्रूड 71.33 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.40 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (सोमवार) 09 दिसंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 71 डॉलर के पार हो गया है. ब्रेंट क्रूड आज 71.12 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.20 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (रविवार) 08 दिसंबर 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.