
चुनावी माहौल से पहले 'मैं अटल हूं' की रिलीज पर बोले पंकज त्रिपाठी, 'मतदाताओं को कम मत आंकिए'
AajTak
बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक पंकज त्रिपाठी जल्द अपनी फिल्म 'मैं अटल हूं' के साथ 19 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म में पंकज ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री रहे अटक बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाया है. इस बीच पंकज त्रिपाठी और डायरेक्टर रवि जाधव ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत की.
बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक पंकज त्रिपाठी जल्द ही अपनी फिल्म 'मैं अटल हूं' के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार हैं. 19 जनवरी को ये फिल्म रिलीज होने वाली है. ये फिल्म भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक है और उनका किरदार फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने निभाया है. फिल्म की रिलीज से पहले पंकज त्रिपाठी और डायरेक्टर रवि जाधव ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत की.
अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार को निभाने के बारे में पंकज त्रिपाठी ने कहा, 'हमने उनकी स्पीच सुनी हैं, उनकी कविताएं पढ़ी हैं. लेकिन उनकी कहानी नहीं सुनी. तो हम उनकी कहानी लेकर आए हैं फिल्म में. मैंने अपने अंदाज में अटल जी का किरदार निभाया है. उनके हाव-भाव, उनके बॉडी पोस्चर को मैंने अपनाया है. लेकिन इस तरह से कि मेरा खुद का व्यक्तित्व उसमें विलीन न हो. जब बड़ी-बड़ी चीजें हो रही थीं तो उनके विचार और उनकी मनोदशा कैसी चल रही थी मैंने वो दिखाने की कोशिश की है. हमने उसको पकड़ने का प्रयास किया है.' अपने व्यक्तित्व पर अटल जी का किरदार निभाने से पड़ा असर बताते हुए पंकज ने कहा, 'मैं पहले से शांत हो गया हूं.'
पंकज त्रिपाठी ने अटल बिहारी वाजपेयी की लिखी कविताओं से कुछ पंक्तियां भी सुनाईं. पंकज त्रिपाठी बोले, 'आप दो-दो लाइनों में उनके व्यक्तित्व को समझते हैं. जैसे-
मनुष्य को चाहिए चुनौतियों से लड़े एक स्वप्न टूटे तो दूसरा गढ़े
पंकज त्रिपाठी ने बताया कि कैसे प्रॉस्थेटिक और मेकअप हो जाने के बाद उनका फोन ही उन्हें नहीं पहचान पा रहा है. उन्होंने कहा, 'जब मैंने मेकअप हो जाने के बाद फोन इस्तेमाल किया तो लॉक खुला ही नहीं. पासकोड डालना पड़ा. जगदीश दादा और विक्रम रायकवाड़ की ये तारीफ है, उन्होंने मेकअप और प्रास्थेटिक किया है. बहुत अच्छा काम किया है.'
राजनीतिक फिल्म है मैं अटल हूं?

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.