'चीन से आने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगाएं' , छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल की केंद्र सरकार से अपील
AajTak
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघले ने चीन में बढ़ते कोरोना केस को लेकर सरकार से एक अपील की है. अपनी अपील में सीएम बघेल ने केंद्र से चीन से आने वाली सभी फ्लाइट्स बंद करने की मांग की है. कोरोना के जिस नए BF.7 वैरिएंट ने चीन में कोविड को इतनी तेजी से फैलाया है, उसके 5 केस भारत में भी मिल गए हैं. इनमें से 3 केस गुजरात तो 2 मामले ओडिशा में सामने आए हैं.
चीन से आ रहीं कोरोना संक्रमण की भयावह तस्वीरों के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारत सरकार से चीन से आने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि चीन में ओमिक्रॉन का सब वैरिएंट BF.7 तेजी से फैल रहा है. वहां, रिकॉर्ड मामले भी सामने आ रहे हैं.
दुर्ग जिले के अपने पाटन विधानसभा के जमराव ग्राम में मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि दुनिया में कोरोना के बढ़ते मामलों से भारत सरकार को सबसे पहले चीन से आने वाली उड़ानों पर रोक लगानी चाहिए. वहां से आने वाले लोगों को क्वारंटीन करना चाहिए. तभी सभी भारतीय और खास तौर पर छत्तीसगढ़ के लोगों का कोरोना से बचाव होगा.
बता दें कि कोरोना के जिस नए BF.7 वैरिएंट ने चीन में कोविड को इतनी तेजी से फैलाया है, उसके 5 केस भारत में भी मिल गए हैं. इनमें से 3 केस गुजरात तो 2 मामले ओडिशा में सामने आए हैं.
कितना खतरनाक है BF.7 वैरिएंट?
डॉक्टर रणदीप गुलेरिया कहते हैं कि BF.7 ओमिक्रॉन का ही एक सबवैरिएंट है. बड़ी बात ये है कि इस वैरिएंट में इम्युनिटी को चकमा देने की ताकत है. इसी वजह से अगर किसी को पहले कोरोना हुआ भी हो, वो फिर इस वैरिएंट से संक्रमित हो सकता है. वैक्सीन लेने के बाद भी शख्स इस वैरिएंट की चपेट में आ सकता है, लेकिन केस की गंभीरता कम रहेगी.
एक बार फिर कोरोना को लेकर बढ़ती सतर्कता के बीच अब इस बात पर भी चर्चा शुरू हो गई है कि क्या भारत की जनता को कोरोना वैक्सीन के चौथे डोज की जरूरत है? कोरोना वैक्सीन का चौथा डोज लगवाने की जरूरत है या नहीं? इस सवाल को लेकर फैल रहे भ्रम के बीच आजतक ने AIIMS के पूर्व डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया से इस बारे में बात की. उन्होंने वैक्सीन का तीसरा डोज लेने पर काफी जोर दिया.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग के तीन सक्रिय सदस्य गिरफ्तार हुए हैं. इनमें से दो आरोपी पहले से ही बिंदापुर थाने में दर्ज हनी ट्रैप मामले में वांछित थे. पुलिस ने इनके पास से फर्जी आईडी कार्ड, दिल्ली पुलिस की वर्दी और अन्य सामान बरामद किया है.