चिरंजीवी के एक मैसेज पर 'गॉडफादर' में कैमियो के लिए राजी हो गए सलमान, राम चरण से बोले ये बड़ी बात
AajTak
तेलुगू सुपरस्टार चिरंजीवी और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का स्क्रीन पर साथ आना जनता के लिए एक डबल धमाका है. ये सलमान खान का तेलुगू डेब्यू भी होने वाला है. लेकिन क्या सलमान को कैमियो के लिए मनाना इतना आसान था? और उन्होंने इस रोल के लिए कितनी फीस ली? चिरंजीवी ने अब ये सब बताया है.
तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म 'गॉडफादर' में जब सलमान खान के कैमियो करने की बात सामने आई तो पहले तो लोगों को यकीन ही नहीं हुआ. क्योंकि सलमान अभी तक साउथ फिल्मों से थोड़ा दूर ही रहे हैं. लेकिन जब टीजर में चिरंजीवी के साथ सलमान नजर आए तो लोगों का मुंह खुला रह गया. और ट्रेलर देखने के बाद तो सलमान फैन्स भी बहुत एक्साइटेड हैं.
एक वजह तो ये है कि 'गॉडफादर' में सलमान जोरदार एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं. दूसरी वजह ये है कि ट्रेलर के हिसाब से लग रहा है कि फिल्म में सलमान खान का रोल अच्छा खासा लंबा होने वाला है. लेकिन क्या सलमान को अपनी फिल्म में कैमियो करने के लिए राजी करना चिरंजीवी के लिए आसान रहा होगा? और सलमान ने इस कैमियो की कितनी फीस ली होगी? अगर आप भी ये बात सोच रहे हैं तो आपके लिए जवाब आ गया है. और जवाब दिया है खुद चिरंजीवी ने.
चिरंजीवी के एक मैसेज से राजी हो गए सलमान
एक नए इंटरव्यू में चिरंजीवी ने बताया कि सलमान सिर्फ एक मैसेज पर कैमियो करने के लिए राजी हो गए थे. 'गॉडफादर', 2019 में आई मलयालम फिल्म 'लूसिफर' का तेलुगू रीमेक है. 'लूसिफर' में मोहनलाल लीड हीरो थे और साथ में पृथ्वीराज का कैमियो था. 'गॉडफादर' में इसी कैमियो के लिए चिरंजीवी ने सलमान को इमेजिन किया. उन्होंने अपने फिल्म के डायरेक्टर मोहन राजा को अपना आईडिया बताया और कहा कि वो सलमान से बात कर के देखेंगे. उन्होंने सलमान को एक मैसेज किया और बस उसी में बात बन गई.
फिल्म कम्पैनियन से बात करते हुए चिरंजीवी ने बताया, 'मैंने सोचा कि हम कोशिश करते हैं क्योंकि वो हमारे परिवार के बहुत अच्छे दोस्त हैं, वो हम सबकी बहुत इज्जत करते हैं और ऐसे ही हम भी उनकी बहुत इज्जत करते हैं. उन्होंने मैसेज का जवाब दिया- 'हां चिरु गारू (भाई), बताइए क्या चाहते हैं आप.' मैंने कहा सल्लू भाई ये एक छोटा सा लेकिन बहुत सम्मान भरा रोल है. आप चाहें तो 'लूसिफर' देख सकते हैं. उन्होंने कहा- 'नहीं नहीं चिरु गारू, मैं ये करूंगा. आप मेरे पास एक आदमी भेज दीजिए, जिनसे मैं ये डिस्कस कर लूं.'
राम चरण से बोले 'तुम मेरे भाई हो'
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.