
चाहत पांडे को Bigg Boss जिताना चाहती हैं सुधा चंद्रन, बोलीं- उन्हें गलत समझा जा रहा है...
AajTak
सुधा चंद्रन एक्टिंग की दुनिया में काफी लंबे समय से काम कर रही हैं और वो टीवी जगत में काफी रिस्पेक्टेड एक्ट्रेसेज में से एक भी हैं. उन्होंने बातचीत में सलमान खान के शो बिग बॉस के बारे में भी बात की और बताया कि कौन-कौन है उनका फेवरेट.
कलर्स टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 18' अपने दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है. शो में आए कंटेस्टेंट्स अपने फैन्स को निराश होने का मौका बिलकुल नहीं देते नजर आ रहे हैं. शो की पॉपुलैरिटी काफी समय से है और इसे टीवी इंडस्ट्री में भी कई एक्टर्स देखना पसंद करते हैं. शो में दिखाए गए टास्क और सिचुएशन देश के कई लोगों में एक बात करने का टॉपिक भी बन जाता है. अब शो की फैन फॉलोइंग इतनी है कि उसे हर कोई देखना पसंद करता है.
ऐसे में आज तक टीवी और बॉलीवुड में काम कर चुकीं एक्ट्रेस सुधा चंद्रन के पास पहुंचा. सुधा चंद्रन एक्टिंग की दुनिया में काफी लंबे समय से काम कर रही हैं और वो टीवी जगत में काफी रिस्पेक्टेड एक्ट्रेसेज में से एक भी हैं. उन्होंने बातचीत में सलमान खान के शो बिग बॉस के बारे में भी बात की और बताया कि कौन-कौन है उनका फेवरेट.
बिग बॉस की दीवानी है सुधा चंद्रन
सुधा चंद्रन ने अपने काम को लेकर बात करने के अलावा रियलिटी शो बिग बॉस में उनके कौन से कंटेस्टेंट फेवरेट हैं उसपर भी बात की. सुधा ने कहा, 'अभी तो शुरुआत हुई है, एक ही हफ्ता हुआ है और मैं बिग बॉस की बहुत बड़ी फैन हूं तो मैं एपिसोड कभी मिस नहीं करती. लेकिन हां शो में मसाला धीरे-धीरे लगना शुरू हुआ है तो देखना होगा कितना सच है वो सब. इस बार जितने भी कंटेस्टेंट आए हैं सब तैयारी करके आए हैं, आते ही एक लड़ाई के मोड़ में जो वो चले गए हैं जाहिर है कि वो उनका असली चेहरा नहीं होगा. मैं ईशा सिंह को जानती हूं, उनके साथ मैंने बेकाबू सीरियल किया है तो मुझे वो अच्छी लग रही है. मुझे लॉयर गुणरतन काफी अच्छे लग रहे हैं उनके जो वन लाइनर्स हैं मुझे काफी पसंद आ रहे हैं.
फिलहाल किसी को सपोर्ट करना शुरू नहीं किया है, लेकिन विवियन को सबने कलर्स का फेवरेट कह कहकर बोलना शुरू कर दिया है. लेकिन दूसरों को भी मौका मिलना चाहिए क्योंकि ऐसा कहकर आप बाकी कंटेस्टेंट को फील करवा रहे हैं कि हमारी कोई अहमियत नहीं है क्या तो ये सब थोड़ा कम करना चाहिए. यहां हर कोई कंटेस्टेंट है. मुझे शिल्पा अच्छी लग रही हैं. वो सोच समझकर बात करती हैं जो मुझे पसंद आया.'
कंटेस्टेंट चाहत पांडे की तारीफ

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.