
चार सालों तक क्या किया? शाहरुख बोले- इन 4 दिनों में भूल गया, प्लान तो कई बनाए थे
AajTak
शाहरुख खान ने 'पठान' की सफलता के लिए फैंस को शुक्रिया कहा. इसके बाद उनसे पूछा गया कि वो चार सालों के बाद बड़े पर्दे पर वापस आए हैं. पिछले चार सालों में उन्होंने क्या-क्या किया. किंग खान ने कहा, 'लोग कह रहे थे फिल्में नहीं चलेंगी तो मैंने दूसरा बिजनेस आइडिया सोचना शुरू किया था. मैंने इटालियन खाना बनाना सीखा.'
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने अपनी रिलीज के पांच दिनों में इतिहास रच दिया है. दुनियाभर में इस फिल्म ने महज पांच दिनों में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म के सक्सेस को शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने साथ आकर सेलिब्रेट किया. फिल्म की टीम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फिल्म के बारे में बात की.
चार सालों में शाहरुख ने क्या किया?
शाहरुख खान ने 'पठान' की सफलता के लिए फैंस को शुक्रिया कहा. इसके बाद उनसे पूछा गया कि वो चार सालों के बाद बड़े पर्दे पर वापस आए हैं. पिछले चार सालों में उन्होंने क्या-क्या किया. ये बीते चार साल उनके लिए कैसे रहे. शाहरुख खान ने जवाब में कहा कि उनके लिए भी कोरोना काल मुश्किल रहा है. वो घर पर थे. लेकिन इससे अच्छी बात ये हुई थी कि उन्हें अपने बच्चों को बड़ा होते हुए देखने का फर्स्ट हैंड एक्सपीरिएंस मिला.
पिज्जा खिलाकर लिया ऑफर
किंग खान ने आगे कहा, 'लोग कह रहे थे फिल्में नहीं चलेंगी तो मैंने दूसरा बिजनेस आइडिया सोचना शुरू किया था. मैंने सोचा था मैं रेड चिलीज फूड ईटरी के नाम से रेस्टोरेंट खोलूंगा. मैंने इस समय में इटालियन खाना बनाना सीखा. फिर मैंने अपनी फिल्म के शूट्स पर आदि (आदित्य चोपड़ा) को पिज्जा खिलाया तो उसने कहा कि वो मुझे काम आगे भी देगा.''
जॉन को करने वाले थे किस अपने को-स्टार्स दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की तारीफ भी शाहरुख खान ने की. उन्होंने कहा कि वो लंबे समय से जॉन अब्राहम को जानते हैं. दोनों अच्छे दोस्त हैं, लेकिन ये पहली बार है जब उन्हें साथ में काम करने का मौका मिला. शाहरुख कहते हैं कि जॉन को मैं बहुत प्यार करता हूं. (मजाक में) मैं तो एक-दो सीन्स में उसे किस करने वाला था. और ये एकतरफा प्यार नहीं है. वो भी मुझे किस करने वाला था.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.