
चार महीने में दो हार्ट अटैक, रैपर MC Tod Fod की मां ने कहा- 'उसे घर वापस ना लौट पाने का था एहसास'
AajTak
इतनी कम उम्र में बेटे को गंवाने का दुख बयां करते हुए रैपर धर्मेश परमार की मां कहती हैं 'उसकी हार्ट सर्जरी हुई थी पर वह कभी आराम नहीं करता था. वह रैप के लिए दीवाना था और संगीत को अपनी जिंदगी से ज्यादा प्यार करता था. मेरा बच्चा अब जा चुका है और मैं उसे बचाने के लिए कुछ नहीं कर पाई.'
गली बॉय फिल्म से चर्चा में आए रैपर धर्मेश परमार उर्फ MC Tod Fod की अचानक मौत ने सभी को गहरा झटका दिया है. धर्मेश महज 24 साल के थे. ऐसे में उनकी मौत ने फैंस के सामने कई सवाल छोड़ दिए थे. अब धर्मेश की मां ने एक इंटरव्यू में बेटे की मौत की वजह से पर्दा उठाया है. इसी के साथ उन्होंने धर्मेश की बीमारी का भी ब्यौरा दिया है.
एक न्यूज पोर्टल संग बातचीत में धर्मेश की मां ने खुलासा किया कि उनके बेटे का निधन नासिक में एक वर्क ट्रिप के दौरान दिल का दौरा पड़ने से हुआ है. उन्होंने ये भी बताया कि धर्मेश को पिछले चार महीनों के अंदर दो हार्ट अटैक्स आ चुके हैं. उसकी सर्जरी भी हुई थी. रैपर की मां ने कहा कि धर्मेश को पहला हार्ट अटैक चार महीने पहले आया था, जब वह लद्दाख में अपने दोस्तों के साथ एक ट्रिप पर था.
जब मां को ICU में छोड़ Bharti Singh को करनी पड़ी थी कॉमेडी, याद किए पुराने दिन
घरवालों को ऐसे पता चला
दूसरी बार उसे घर पर हार्ट अटैक आया, जब परिवार को उसकी इस बीमारी का पता चला. इतनी कम उम्र में बेटे को गंवाने का दुख बयां करते हुए वे कहती हैं 'उसकी हार्ट सर्जरी हुई थी पर वह कभी आराम नहीं करता था. वह रैप के लिए दीवाना था और संगीत को अपनी जिंदगी से ज्यादा प्यार करता था. मेरा बच्चा अब जा चुका है और मैं उसे बचाने के लिए कुछ नहीं कर पाई.'
नासिक जाने से पहले मना ली थी राखी

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.