चार फीट लंबे बालों की वजह से छाई ये लड़की, मिले करोड़ों के ऑफर!
AajTak
मैनचेस्टर की एक महिला अपने लंबे घने बालों को लेकर चर्चा में है. कैटरीना डेमर्स नाम की इस महिला के बाल 4 फीट 10 इंच लंबे हैं. कैटरीना 10 साल की उम्र से अपने बाल बढ़ा रहीं हैं. जो भी कैटरीना को देखता है वो इनके बालों का दीवाना हो जाता है. कैटरीना का कहना है कि उनके बालों को देखकर पुरुष उनसे फ्लर्ट करने लगते हैं.
मैनचेस्टर की एक महिला अपने लंबे घने बालों को लेकर चर्चा में है. कैटरीना डेमर्स नाम की इस महिला के बाल 4 फीट 10 इंच लंबे हैं. कैटरीना 10 साल की उम्र से अपने बाल बढ़ा रहीं हैं. जो भी कैटरीना को देखता है, वो इनके बालों का दीवाना हो जाता है. कैटरीना का कहना है कि उनके बालों को देखकर पुरुष उनसे फ्लर्ट करने लगते हैं. कैटरीना का कहना है कि कुछ पुरुष उनके बालों को देखकर इस कदर उत्साहित हो जाते हैं कि वो इन्हें बस छूने भर के लिए पैसे देने को तैयार होते हैं. एक पुरुष ने तो इन बालों को खरीदने के लिए 350,000 डॉलर (2.58 करोड़ रुपए) देने की पेशकश भी की. आपको जानकर हैरानी होगी कि बालों की वजह से ही कैटरीना को बचपन में लोग लड़का समझ लेते थे क्योंकि उस समय इनके बाल लड़कों की तरह ही छोटे थे. कैटरीना का कहना है कि एक दिन उन्होंने ये देखने का फैसला किया कि आखिर उनके बाल कितने लंबे हो सकते हैं और इसके बाद ही वो अपने बाल बढ़ाने लगीं. इस समय इनके बाल इतने लंबे हैं कि जो भी इनके पास से गुजरता है, वो बिना आकर्षित हुए नहीं रह पाता.Prayagraj Mahakumbh: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने IIT इंजीनियर से बाबा बने अभय सिंह, हर्षा रिछारिया और मोनालिसा जैसे चेहरों पर पूरे महाकुंभ की सुर्ख़ियों को हाईजैक करने का आरोप लगाया है. महंत पुरी ने कहा कि इस महाकुंभ में हजारों ऐसे साधु-संत या ऐसे महामंडलेश्वर आए हैं, जो इन लोगों से कहीं ज्यादा पढ़े-लिखे हैं.
Samsung Galaxy S25 सीरीज के साथ नए AI फीचर्स का भी लॉन्च किया है. Gemini के इंटिग्रेशन के साथ बीते साल लॉन्च किए गए Circle to Search को अपग्रेड किया है. वहीं, Audio Eraser फीचर को लेकर आए हैं. इन दोनों AI फीचर्स की मदद से यूजर्स को नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस मिलेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.