चक्रवात तौकते: नौसेना ने तूफान में फंसे बजरे पर सवार 146 लोगों को बचाया, अन्य की तलाश जारी
Zee News
भारतीय नौसेना ने अरब सागर में आए चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ की वजह से समुद्र में अनियंत्रित होकर बहे एक बजरे पर सवार 146 लोगों को बचा लिया है और बाकियों की तलाश अभी जारी है एक अफसर ने बताया कि नौसेना ने बचाव काम के लिए मंगलवार सुबह पी-81 को तैनात किया था.
मुंबई: भारतीय नौसेना ने अरब सागर में आए चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ की वजह से समुद्र में अनियंत्रित होकर बहे एक बजरे पर सवार 146 लोगों को बचा लिया है और बाकियों की तलाश अभी जारी है एक अफसर ने बताया कि नौसेना ने बचाव काम के लिए मंगलवार सुबह पी-81 को तैनात किया था. यह खोज एवं बचाव कार्यों के लिए नौसेना का एक बहुमिशन समुद्री गश्ती विमान है. इससे पहले, सोमवार को निर्माण कम्पनी ‘एफकान्स’ के बंबई हाई तेल क्षेत्र में अपतटीय उत्खनन के लिए तैनात दो बजरे लंगर से खिसक गए और वे समुद्र में अनियंत्रित होकर बहने लगे थे, जिसकी जानकारी मिलने के बाद नौसेना ने तीन फ्रंटलाइन युद्धपोत तैनात किए थे. इन दो बजरे पर 410 लोग सवार थे.More Related News