
घुटने में चोट, तेज दर्द, फिर भी शाहरुख खान शूट करते रहे झूमे जो पठान, ऐसे किया शूट
AajTak
'झूमे जो पठान' पर आप सभी झूम-झूम कर वीडियो बना चुके होंगे. पर क्या ये पता है कि इस गाने की शूटिंग किंग खान ने दर्द में की थी. कई लोग ये जानकर हैरान हुए होंगे. पर सच यही है कि दर्द में होने के बावजूद बॉलीवुड बादशाह ने गाने की शूटिंग नहीं रोकी थी.
'पठान' रिलीज का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. बस चंद का इंतजार और फैंस शाहरुख खान को बड़े पर्दे पर एक्शन करते देखेंगे. बॉलीवुड बादशाह के लिए 'पठान' बेहद खास है. चार साल बाद उनकी कोई बड़ी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म को कैसा रिसपॉन्स मिलेगा. ये समय आने पर पता लगेगा. फिलहाल इसके दोनों गानें सुपरहिट हो चुके हैं. ये वो बातें हैं, जो लगभग हर किसी को पता है. बाकी जो नहीं पता है, वो हम बता देते हैं.
बात ये है 'झूमे जो पठान' पर आप सभी झूम-झूम कर वीडियो बना चुके होंगे. पर क्या ये पता है कि इस गाने की शूटिंग किंग खान ने दर्द में की थी. कई लोग ये जानकर हैरान हुए होंगे. पर सच यही है कि दर्द में होने के बावजूद बॉलीवुड बादशाह ने गाने की शूटिंग नहीं रोकी थी.
दर्द में शूट किया गाना 'पठान' फिल्म के 'झूमे जो पठान गाने को बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस ने कोरियोग्राफ किया है. ईटाइम्स संग बातचीत में बॉस्को ने एक हैरान करने वाली बात शेयर की है. बॉस्को बताते हैं कि 'पैकअप के बाद भी शाहरुख खान रिहर्सल के लिए आते थे. रात 1.30 बजे तक रुक कर वो रिहर्सल करते रहते थे.'
यही नहीं, बॉस्को का कहना है कि 'झूम जो पठान की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान के घुटने में चोट आ गई थी. वो बेहद दर्द में थे. इसके बावजूद उन्होंने शूटिंग नहीं रोकी. गाने में उनके लिए लेग मूवमेंट करना आसान नहीं था. फिर भी उन्होंने शूटिंग करना बंद नहीं किया. शाहरुख खान ने टीम से कहा कि वो शूटिंग जारी रखें. इस बात की फिक्र ना करें कि वो किस कंडीशन में हैं.'
बॉस्को मार्टिस का कहना है कि 'किंग खान ने काम से समझौता नहीं किया. वही किया, जो जरूरी था. बॉस्को कहते हैं कि शाहरुख खान बॉडी शॉट्स को लेकर काफी शर्माते हैं. पर झूमे जो पठान में उन्होंने खुद को लकी समझा, क्योंकि गाने में ऐसा कोई शॉट्स नहीं था, जिसे लेकर उन्हें शर्म फील हो.'
शाहरुख खान के फैंस 'पठान' 25 जनवरी को रिलीज हो रही है. तारीख नोट कर लीजिए. कहीं बुकिंग मिस ना हो जाए.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.