
घास-फूस की कुटिया से VFX की गुफा तक, 'रामायण' से 'आदिपुरुष' तक तकनीक ने यूं बदला लुक
AajTak
प्रभास और कृति सेनन स्टारर 'आदिपुरुष' कुछ ही दिन में स्क्रीन पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म के दोनों ट्रेलर बहुत पसंद गए हैं. डायरेक्टर ओम राउत ने राम कथा को जो विजन दिया है वो बहुत ग्रैंड है. लेकिन इससे कई साल पहले जब 'रामायण' सीरियल स्क्रीन पर आया था, तो उसका संसार जनता के लिए अद्भुत था. तबसे अबतक बहुत कुछ बदल चुका है.
जिस दिन का इंतजार इंडियन सिनेमा फैन्स बेसब्री से कर रहे थे, वो अब बस कुछ ही दिन दूर है. हॉलीवुड के तमाम शानदार एपिक शोज और फिल्में देखने वाली जनता को हमेशा ये शिकायत रहती थी कि भारत के महाकाव्यों, जैसे रामायण और महाभारत पर कोई हॉलीवुड टाइप, ग्रैंड स्केल की फिल्म क्यों नहीं बनाता! अजय देवगन की 'तानाजी' में लोगों ने देखा था कि डायरेक्टर ओम राउत की पकड़ VFX, CGI जैसी टेक्निकल चीजों पर बहुत मजबूत है. इसलिए जब ओम राउत ने रामायण पर बेस्ड फिल्म 'आदिपुरुष' अनाउंस की, तो इंडियन सिनेमा फैन्स की एक्साइटमेंट का पारा अलग लेवल पर पहुंच गया.
फिर इस प्रोजेक्ट में 'बाहुबली' स्टार प्रभास का, भगवान राम के रोल में नजर आना भी माहौल जोरदार बनाने की एक वजह बना. ऊपर से मेकर्स ने अनाउंस किया कि सिनेमा की मॉडर्न तकनीकों के साथ 'आदिपुरुष' को एक बहुत भव्य फिल्म बनाया जाएगा और इसके लिए 500 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. ये सबकुछ जोड़ने के बाद हर दर्शक के दिमाग में फिल्म का एक खाका बना, जो 'आदिपुरुष' के टीजर तो नहीं, लेकिन पिछले एक महीने में आए दोनों ट्रेलर्स में काफी हद तक नजर आ रहा है. भारतीय महाकाव्यों में से एक, रामायण का ओम राउत वर्जन आखिरकार आज के मॉडर्न सिनेमेटिक विजन के साथ बड़ी स्क्रीन पर उतरने के लिए तैयार है.
'आदिपुरुष' की रिलीज में अब बस गिनती के 3 दिन बाकी हैं और जनता एक नए सिनेमेटिक दुनिया में खो जाने के लिए तैयार है. मगर आज से 35 साल पहले भी टीवी पर रामायण का अनोखा संसार क्रिएट हुआ था. जी हां, यहां बात दूरदर्शन के उसी 'रामायण' सीरियल की हो रही है जो आज भी एक पूरी जेनरेशन के बचपन से जुड़ी यादों में शामिल है. रामानंद सागर का वही 'रामायण' सीरियल जिसमें राम-सीता बनने वाले अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को लोग भगवान की तरह पूजने लगे थे. अरुण-दीपिका का बाहर निकलना हराम था क्योंकि वो जहां जाते लोग उन्हें घेर लेते, चरण छूने लगते और आशीर्वाद मांगते. लेकिन दर्शकों के दीवानेपन से इतर, 'रामायण' से 'आदिपुरुष' तक आते-आते स्क्रीन पर राम कथा का संसार बहुत बदल चुका है.
बदली तकनीक तो बदला विजन 'रामायण' के राइटर-डायरेक्टर रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने अपने पिता पर एक किताब लिखी थी. इस किताब में उन्होंने 'रामायण' बनाने में आए चैलेंज का जिक्र करते हुए बताया था कि 80s के दौर में, जब तकनीक आज जितनी एडवांस नहीं थी, तो उन्होंने सीरियल कैसे तैयार किया था.
राम कथा के सोर्स में बाल्मीकि रामायण की बात हो, या तुलसीदास की रामचरितमानस की, या फिर देशभर में मिलने वाले रामायण के सैकड़ों अलग-अलग वर्जन की, एक बात तय है- इस कथा का अपना एक विजन है. एक ऐसा विजन जिसमें अद्भुत शक्तियां हैं, विशाल व्यक्तित्व के लोग हैं और विनाशकारी किरदारों की भी भरमार है. राम कथा की इस विराट आभा को स्क्रीन पर उतारने के लिए क्रिएटिविटी और विजन का सबसे बेस्ट लेवल भी शायद छोटा पड़ने लगे. लेकिन आज तकनीक के कमाल से केवल दिमाग में सोची गई एक रियलिटी को स्क्रीन पर उतारना कितना आसान है, 'आदिपुरुष' की राम कथा में हनुमान का वायु की गति से उड़ना इसकी मिसाल है.
जिस दौर में 'रामायण' सीरियल बना वो टेक्निकली बहुत लिमिटेड क्रिएटिविटी की इजाजत देता था. फिर भी रामानंद सागर ने उस वक़्त अपने रिसोर्स के हिसाब से बेस्ट वर्जन स्क्रीन पर उतारा. इसीलिए 'रामायण' का हनुमान उड़ता लगता तो था, मगर असल में केवल उसके पीछे का बैकग्राउंड मूव कर रहा था. उस समय स्क्रीन पर एनीमेशन से जटायु का किरदार तैयार करना संभव नहीं था, इसलिए एक एक्टर को गरुड़ का गेटअप पहनाया गया.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.