घर में बदबू से परेशान था परिवार, हिडेन कैमरा लगाया तो पड़ोसी की हरकत देख उड़े होश
AajTak
एक परिवार अपने घर के दरवाजे पर अचानक आ रही तेज बदबू से परेशान था. ऐसे में उन्होंने घर के बाहर हिडेन कैमरा लगाया. कैमरे के फुटेज में उन्हें जो दिखा उससे उनके होश ही उड़ गए.
पड़ोसियों में झगड़े या किसी छोटी बात को लेकर विवाद आम होता है. कई बार लोग इसमें भी हद कर देते हैं. अपने पड़ोसियों के शोर से परेशान एक शख्स ने जो किया उससे सभी हैरान रह गए. वह पड़ोसियों के साथ कुछ ऐसा कर रहा था कि उनके लिए घर में रहना मुश्किल हो गया था.
पड़ोसी के दरवाजे के नीचे से लगाता था इंजेक्शन
फ्लोरिडा के इस व्यक्ति को तब गिरफ्तार किया गया जब एक हिडेन कैमरे में उसे अपने पड़ोसी के सामने वाले दरवाजे के नीचे कुछ इंजेक्ट करते हुए पकड़ा गया.
स्कूल की लैब में बनाया कैमिकल कॉकटेल
दक्षिण फ्लोरिडा विश्वविद्यालय में रसायन शास्त्र के पूर्व पीएचडी छात्र ज़ुमिंग ली ने कथित तौर पर अपने पूर्व स्कूल की लैब में रसायनों के कॉकटेल को मिक्स और इसे सीरिंज में लोड किया, और फिर इसे अपने घर के ऊपर वाले पड़ोसी के घर में उनके सामने के दरवाजे की दरार के जरिए इंजेक्ट कर दिया.
अजीब गंध से परेशान थे घर वाले
Prayagraj Mahakumbh: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने IIT इंजीनियर से बाबा बने अभय सिंह, हर्षा रिछारिया और मोनालिसा जैसे चेहरों पर पूरे महाकुंभ की सुर्ख़ियों को हाईजैक करने का आरोप लगाया है. महंत पुरी ने कहा कि इस महाकुंभ में हजारों ऐसे साधु-संत या ऐसे महामंडलेश्वर आए हैं, जो इन लोगों से कहीं ज्यादा पढ़े-लिखे हैं.
Samsung Galaxy S25 सीरीज के साथ नए AI फीचर्स का भी लॉन्च किया है. Gemini के इंटिग्रेशन के साथ बीते साल लॉन्च किए गए Circle to Search को अपग्रेड किया है. वहीं, Audio Eraser फीचर को लेकर आए हैं. इन दोनों AI फीचर्स की मदद से यूजर्स को नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस मिलेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.