
'...घर पर मिलो', 'पद्मावत' एक्टर ने झेला कास्टिंग काउच, हुए डिप्रेशन का शिकार
AajTak
आए दिन इंडस्ट्री में कई एक्टर कास्टिंग काउच का शिकार होते रहते हैं. कई स्टार्स इस बात को अपने अंदर दबाये रखते हैं. वहीं कुछ दुनिया के सामने आकर अपनी बात कह देते हैं. सार कश्यप भी इन्हीं एक्टर्स में से एक हैं. टीवी शोज और फिल्मों में नजर आ चुके सार ने कास्टिंग काउच पर बड़ा खुलासा किया है.
इन दिनों टेलीविजन और फिल्म स्टार सार कश्यप अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सुर्खियों में हैं. वहीं अब एक्टर ने एक चौंका देने वाला खुलासा किया है. सार कश्यप ने कास्टिंग काउच पर बात की है और लाइफ के सबसे बुरे अनुभव का किस्सा सुनाया है.
एक्टर का चौंकाने वाला खुलासा आये दिन इंडस्ट्री में कई एक्टर कास्टिंग काउच का शिकार होते रहते हैं. कुछ स्टार्स इस बात को अपने अंदर दबाये रखते हैं. वहीं कई दुनिया के सामने आकर अपनी बात कह देते हैं. सार कश्यप भी इन्हीं एक्टर्स में से एक हैं. ई-टाइम्स को दिये इंटरव्यू में सार ने अपने संघर्ष के दिनों पर बात करते हुए कहा, 'जब मैंने इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू किया था, तो मैं आये दिन काम के सिलसिले में कई कास्टिंग डायरेक्टर्स से मिलता रहता था.'
आगे वो कहते हैं, 'मुझे याद है कि एक बार मैं टीवी के टॉप प्रोडक्शन हाउस के एक कास्टिंग डायरेक्टर से मिला था. उसने मुझसे कहा कि इंडस्ट्री में आगे बढ़ने के लिये एक्टिंग के अलावा स्पेशल स्किल्स की जरूरत होती है. इसलिये मैं उसके घर पर मिलूं.' सार को करियर बनाना था इसलिये वो डायरेक्टर से मिलने के लिये उसके घर पहुंच गये.
जब डायरेक्टर ने एक्टर की ये मांग सार बताते हैं, 'न्यूकमर होने की वजह मैंने ज्यादा सोचा नहीं और शख्स से मिलने के लिये उसके घर पर चला गया. कुछ देर तक काम की बात हुई. इसके बाद उसने मुझसे कहा कि इंडस्ट्री में काम से ज्यादा प्राइवेट अफेयर्स चलते हैं.' सार कहते हैं कि डायरेक्टर ने मुझसे प्राइवेट पार्ट दिखाने के लिये कहा. ये मेरे लिया बड़ा शॉक था. मैं कुछ देर तक ब्लैंक था. इसके बाद मैंने उन्हें आराम से मना किया और वहां से बाहर निकल आया.'
आगे वो कहते हैं, 'इस घटना ने मुझे अंदर तक झकझोर कर रख दिया था. मैं समझ गया था कि कैसे ऊंचे पद पर बैठे लोग छोटे शहर से आने वाले कलाकारों का शोषण करते हैं. मैं डिप्रेशन में था. किसी से मिलने से डरता था. ये मेरे लिये एक सबक था कि महिलाओं की तरह पुरुषों के लिये भी मुंबई कितना असुरक्षित है.' सार बताते हैं कि 'इससे मुझे बाहर निकलने में काफी वक्त लगा और अब मैं ठीक हूं.'
सार 'लौट आओ त्रिशा', 'बड़ी दूर से आए हैं', 'नागार्जुन-एक योद्धा', और 'बाल कृष्णा' शोज में नजर आ चुकेज हैं. इसके अलावा वो 'पद्मावत' और 'सात कदम' जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.