गोल्डन आउटफिट में Katrina Kaif ने लूटी महफिल, ट्रेडिशनल लुक में लगीं स्टनिंग
AajTak
कटरीना गोल्डन एंब्रॉयडरी वर्क वाले ट्रेडिशनल अटायर में नजर आईं. हाथों में कंगन, कानों में मैचिंग ईयरिंग्स. स्ट्रेट मिडिल पार्टेड हेयरस्टाइल और मिनिमल मेकअप. इन सबके साथ कटरीना के होठों की मुस्कान उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही थी.
बॉलीवुड की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 की वजह से चर्चा में हैं. उन्होंने कुछ समय पहले फिल्म में अपने शेड्यूल्स पूरे किए हैं. काम से वक्त निकालने के बाद कटरीना ने हाल ही में एक इवेंट में शिरकत की. वे नाइका के इवेंट में पहुंची थीं, जहां से उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
फैशन डिजाइनर पंकज जी जौहर ने कटरीना के साथ इवेंट से अपनी फोटो शेयर की है. फोटो में कटरीना गोल्डन एंब्रॉयडरी वर्क वाले ट्रेडिशनल अटायर में नजर आईं. हाथों में कंगन, कानों में मैचिंग ईयरिंग्स. स्ट्रेट मिडिल पार्टेड हेयरस्टाइल और मिनिमल मेकअप. इन सबके साथ कटरीना के होठों की मुस्कान उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही थी. वे कैमरे पर देखते हुए डिजाइनर के साथ काफी खुश नजर आ रही हैं.
Lock Upp: 'मैंने एक औरत के साथ रात गुजारी...' एलिमिनेशन से पहले Tehseen Poonawalla ने खोला वन नाइट स्टैंड का राज
शादी को लेकर चर्चा में बीता साल 2021
उनकी यह फोटो कई सारे फैन पेज पर वायरल है. कटरीना की यह पहली फोटो नहीं जिसमें उनका ट्रेडिशनल लुक छाया हुआ है. वे फिल्मों में भी अपने साड़ी, सूट लुक को बड़े स्टाइलिश अंदाज में कैरी करती नजर आती हैं. पिछले साल विक्की कौशल के साथ कटरीना की शादी काफी जोर-शोर से खबरों में थी. जैसे ही उनकी वेडिंग की पहली तस्वीर सामने आई फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
भोजपुरी इंडस्ट्री की नंबर वन एक्ट्रेस बनींं Ayushi Tiwari, दिल जीतने का है खास हुनर
साहित्य आजतक 2024 के ग्रैंड मंच पर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर टर्न्ड एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली ने शिरकत की. प्राजक्ता आज की तारीख में एक्टर, क्रिएटर और क्लाइमेट चेंजर भी हैं. तो उन्हें कौन सा टैग पसंद है. प्राजक्ता ने बताया कि मैं सबसे ज्यादा क्रिएटर कहलाना पसंद करती हूं. मुझे तब से अब में सबसे ज्यादा केयरफ्री होना अच्छा लगता है. आने वाले फरवरी के महीने में दस साल हो जाएंगे. ज्यादातर 'मोस्टली सेन' ही रहती हूं. आसपास चीजें हो जाएं तो मैं थोड़ा दूर दूर रह लेती हूं.
दिव्येंदु शर्मा, जिन्हें हम मुन्ना भैया के नाम से जानते हैं, ने हाल ही में अपनी नई फिल्म 'अग्नि' के बारे में बातचीत की और उन्होंने बताया कि उन्हें फायर फाइटर्स की भूमिका निभाने में कितनी चुनौतियाँ आईं. उन्होंने अपने प्रशंसकों के लिए अपने प्रसिद्ध किरदार मुन्ना भैया के कुछ डायलॉग भी दोहराए. दिवेंदु ने अपने अभिनय करियर के बारे में भी बात की और उन्होंने बताया कि वे एक नए रोल के लिए अपनी दाढ़ी और बाल बढ़ा रहे हैं और कॉमेडी करना उन्हें बहुत मुश्किल लगता है. उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें अपने रोल्स के लिए तैयारी करने में कितना समय लगता है. देखिए इस बातचीत का पूरा वीडियो.
यूनुस खान रेडियो का जाना-पहचाना नाम हैं. उन्होंने पिछले ढाई दशकों से विवध भारती के लिए सैकड़ों हस्तियों के इंटरव्यू किए हैं. रेडियो के लिए सिनेमा और संगीत प्रोग्राम लिखे हैं. 3 दशकों से सिनेमा के बारे यूनुस में लिख रहे हैं. सेशन के दौरान मॉडरेटर आशुतोष से बातचीत में यूनुस ने बताया कि संगीत से उनका लगाव कैसे हुआ.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'बॉलीवुड बायोग्राफ़ीज' सत्र में यूनुस खान (लेखक) और सहर जमान (लेखिका) शामिल हुए. इस सत्र को आशुतोष चतुर्वेदी ने होस्ट किया है. देखें वीडियो.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'तू जो मेरे सुर में सुर मिला ले...' सत्र में सिंगर हेमलता और लेखक अरविंद यादव शामिल हुए. इस सत्र को आशुतोष चतुर्वेदी ने होस्ट किया है. देखें वीडियो.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. दिल्ली की बेटी और मुंबई की सुपरस्टार कुशा कपिला ने साहित्य आज तक में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पनी जीवन यात्रा, सपनों, चुनौतियों और सफलताओं को साझा किया.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'अध्यात्म और अभिनय' के सत्र में लेखक और एक्टर अखिलेंद्र मिश्रा शामिल हुए. अखिलेंद्र ने अभिनय की दुनिया में उत्कृष्टता के लिए अध्यात्म का महत्व समझाया है. देखें वीडियो.