
गैंगस्टर की धमकी के बाद Salman Khan ने खरीदी बुलेटप्रूफ कार! करोड़ों में कीमत
AajTak
जानलेवा धमकी भरा लेटर मिलने के बाद से सलमान खान की सिक्योरिटी टाइट रखी गई है. सोमवार रात सलमान खान को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. एयरपोर्ट पर सलमान ने टोयोटा लैंड क्रूजर में स्वैग से एंट्री मारी. ये बुलेटप्रूफ गाड़ी है जिसकी कीमत 1.5 करोड़ बताई गई है.
बॉलीवुड स्टार सलमान खान को जबसे जान से मारने की धमकी मिली है फैंस उनकी सेफ्टी को लेकर परेशान हैं. धमकी भरा लेटर मिलने के बाद से सलमान की सिक्योरिटी टाइट रखी गई है. मुंबई पुलिस ने एक्टर को हथियार रखने का लाइसेंस जारी कर दिया है. खबरें हैं कि दबंग खान ने नई बुलेटप्रूफ गाड़ी भी खरीद ली है.
बुलेटप्रूफ गाड़ी में दिखे सलमान
सोमवार रात सलमान खान को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. एयरपोर्ट पर सलमान ने टोयोटा लैंड क्रूजर (Toyota Land Cruiser SUV) में स्वैग से एंट्री मारी. ये बुलेटप्रूफ गाड़ी है जिसकी कीमत 1.5 करोड़ बताई गई है. कारवाले डॉट कॉम के मुताबिक, सलमान खान की लैंड क्रूजर में 4461 सीसी का इंजन लगा है जिसकी पावर 262 बीएचपी है. ये SUV सिर्फ एक ही वेरिएंट में उपलब्ध है जो कि पूरी तरह से बुलेटप्रूफ है. इसकी खिड़की के किनारों पर एक मोटा बॉर्डर भी है जिसके बाद ये कार पूरी तरह से आर्मर्ड (armoured) और बुलेटप्रूफ हो चुकी है.
एयरपोर्ट पर सलमान खान पिंक शर्ट और ब्लैक ट्राउजर में नजर आए. सलमान खान के हैंडसम लुक पर उनके फैंस हमेशा की तरह क्रेजी हो रहे हैं. एयरपोर्ट पर सलमान की सिक्योरिटी काफी टाइट नजर आई. सलमान खान को मिली जानलेवा धमकी ने बॉलीवुड गलियारों में हलचल मचा दी है.
सलमान को जारी हुआ गन लाइसेंस
गैंगस्टर की धमकी के बाद सलमान खान ने गन लाइसेंस के लिए अप्लाई किया था. 22 जुलाई को सलमान खान इस संदर्भ में मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फणसालकर से मिले थे. जिसके बाद एक्टर को हथियार का लाइसेंस जारी किया गया. सलमान के पिता सलीम खान को मॉर्निंग वॉक के दौरान बेंच पर धमकी भरा लेटर रखा मिला था. लेटर में लिखा था- तुम्हारा मूसेवाला जैसा हाल कर देंगे. ये लेटर मिलने के बाद सलीम खान पुलिस के पास गए और FIR दर्ज कराई. पुलिस पूरी मुस्तैदी से सलमान खान केस को लेकर एक्टिव है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.