गे कपल ने गोद लिए बच्चे, फिर किया यौन शोषण! इंटरनेट पर भी डालते थे फोटो, 100 साल की जेल
AajTak
जॉर्जिया में एक गे कपल को गोद लिए गए बच्चों का यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. फिर कोर्ट ने दोनों को 100 साल की सजा सुनाई.
एक समलैंगिक जोड़े को 100 साल जेल की सजा सुनाई गई. यह घटना जॉर्जिया के अटलांटा की. वाल्टन काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी कार्यालय के अनुसार गे कपल विलियम और जाचरी सुलॉक को 100 साल जेल की सज़ा सुनाई गई है. उन पर गोद लिए बेटों के साथ यौन शोषण करने का आरोप था.
34 साल का जाचारी एक बैंक अधिकारी है. वहीं 36 वर्षीय विलियम एक सरकारी कर्मचारी है. समलैंगिक जोड़े ने दस और बारह साल के दो भाइयों को गोद लिया था. यह कपल नियमित रूप से सोशल मीडिया पर अपने बच्चों के साथ तस्वीरें साझा करता था और कैप्शन देता था, हैप्पी फैमिली.
दुर्व्यवहार करते हुए बनाते थे वीडियो इन दोनों को गिरफ्तार करने वाले और मामले की जांच करने वाले अधिकारियों ने बताया कि गे कपल नियमित रूप से बच्चों को यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर करते थे और उनका वीडियो बनाते थे. बच्चे बेहद भयानक स्थिति से गुजर रहे थे. इसका खुलासा इस समलैंगिक जोड़े के एक करीबी दोस्त ने ही किया.
वीडियो बनाकर डाल देते थे पोर्न साइट पर दोनों मिलकर अपने गोद लिए बच्चों के साथ यौन संबंध बनाते थे और उसका वीडियो बनाकर उसे पोर्न साइटों पर साझा करते थे. कपल के कुछ करीबी दोस्तों ने पुलिस को इस बारे में बताया. उन्होंने स्नैपचैट पर बच्चों पर अत्याचार करने कुछ वीडियो अपने दोस्तों के साथ भी साझा किए थे.
पीड़ित बच्चों ने किया खुलासा कोर्ट ने कहा कि आरोपियों ने अपने घर में वाकई में भयावह स्थिति बना रखी थी. दोनों ने अपनी घृणित इच्छाओं को पूरा करने के लिए बच्चों पर काफी अत्याचार किया. पीड़ित बच्चों के खुलासे के कारण प्रतिवादियों को दोषी ठहराया गया. वहीं पुलिस को पता चला कि येलोग बच्चों के साथ दुर्व्यवहार भी कर रहे थे.
दूसरे लोगों से भी कराते थे छेड़छाड़ बच्चों से दुर्व्यवहार और यौन शोषण से भी बढ़कर पुलिस को मामले की जांच में पता चला कि आरोपियों ने सोशल मीडिया के जरिए कई लोगों को बच्चों से छेड़छाड़ करने के लिए भी बुलाया था. साथ ही इनके अश्लील वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाउनलोड किए थे.
BPSC Protest: बीपीएससी की 70वीं परीक्षा में कथित पेपर लीक और री-एग्जाम की मांग को लेकर छात्र आंदोलन कर रहे हैं. गांधी मैदान में बड़ी सभा की तैयारी है, जहां आंदोलन का भविष्य तय होगा. नेता प्रतिपक्ष प्रशांत किशोर और अन्य नेताओं ने अभ्यर्थियों का समर्थन किया है. दिल्ली में भी प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं आयोग परीक्षा में गड़बड़ी के सभी आरोपों को निराधार बता रही है.
Apple पहले से ही अपने iPhone और Apple Watch में डेडिकेटेड हेल्थ फीचर्स दे रहा है. अब कंपनी Next Gen AirPods Pro में नए हेल्थ फीचर्स शामिल करने जा रही है, जिसके बाद यूजर्स सिर्फ एयरपोड्स की मदद से बॉडी टेंप्रेचर और हार्ट बीट को मॉनिटर कर सकेंगे, जिससे कई लोगों को फायदा मिलेगा. आइए इनके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
साल 2024 में डिजिटल अपराध, खासकर धोखाधड़ी के मामलों ने खूब सुर्खियां बटोरीं. स्कैमर्स लोगों की निजी जानकारी जुटाकर उन्हें कॉल करते और फिर ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने की कोशिश करते हैं. सरकार साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन यदि सतर्कता न बरती जाए तो ठगी का शिकार होना आसान हो सकता है.
साल 2024 खत्म होने को है, और 2025 दस्तक देने को तैयार है. बीता हुआ साल सोशल मीडिया पर कई मजेदार और वायरल मीम्स का गवाह बना. इन मीम्स ने न केवल लोगों की बातचीत का हिस्सा बनाया, बल्कि उनके कमेंट्स और प्रतिक्रियाओं में भी अपनी जगह बनाई. आइए, जानते हैं 2024 के कुछ ऐसे ही चर्चित मीम्स, जो साल खत्म होते-होते भी अपनी खुमारी बरकरार रखे हुए हैं.