'BPSC पेपर लीक का सबूत दो, वरना...', पटना पुलिस ने टीचर गुरु रहमान को नोटिस भेजकर बुलाया
AajTak
टीचर गुरु रहमान ने पटना पुलिस की कार्रवाई की कड़ी आलोचना करते हुए कहा था,
BPSC Protest: पटना पुलिस ने टीचर और फेमस व्लॉगर 'गुरु रहमान' (मोतिउर रहमान खान) के लिए नोटिस जारी किया है. नोटिस में गुरु रहमान से कथित बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा पेपर लीक के सबूत पेश करने के लिए कहा गया है. पुलिस ने नोटिस में स्पष्ट किया है कि अगर गुरु रहमान के पास पेपर लीक से जुड़े ठोस सबूत हैं, तो वे इन्हें पुलिस को सौंप दें. अगर वे सबूत नहीं दे पाते हैं, तो इसे सरकार और BPSC की छवि खराब करने का प्रयास माना जाएगा.
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा (BPSC 70th PT Exam 2024) पर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. परीक्षा के दिन (13 दिसंबर 2024) से सैकड़ों अभ्यर्थी परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए परीक्षा रद्द और री-एग्जाम की मांग कर रहे हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं है और पेपर लीक जैसी घटनाएं छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हैं.
इससे पहले, टीचर गुरु रहमान प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मिलने पहुंचे और प्रदर्शन में शामिल हुए. उन्होंने पुलिस की कार्रवाई की कड़ी आलोचना करते हुए कहा, "छात्रों के साथ इस तरह का व्यवहार निंदनीय है. मैं हमेशा छात्रों के समर्थन में खड़ा रहूंगा." उनकी इस भागीदारी ने मामले को और गरमा दिया है. अब पटना पुलिस ने गुरु रहमान से सबूत पेश करने के लिए नोटिस जारी किया है.
पटना पुलिस द्वारा जारी नोटिस में लिखा है, 'पुलिस निरीक्षक-सह-थानाध्यक्ष, गर्दनीबाग थाना, संजीव कुमार के स्वलिखित बयान के आधार पर एक मामला दर्ज किया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है, और जांच प्रक्रिया में आपसे सहयोग की अपेक्षा की गई है. आपको सूचित किया जाता है कि इस जांच के प्रयोजन से आपको 28 दिसंबर 2024 को सुबह 11:00 बजे गर्दनीबाग थाना में उपस्थित होना आवश्यक है.'
नोटिस में और क्या लिखा है? नोटिस के माध्यम से बताया गया है कि आपके द्वारा गर्दनीबाग धरनास्थल पर प्रदर्शन कर रहे BPSC अभ्यर्थियों के बीच 70वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा के पेपर लीक होने और इसे रद्द कर पुनः परीक्षा कराने की मांग को लेकर बयान दिए गए. पुलिस के अनुसार, आपके बयानों से यह प्रतीत होता है कि आप प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से छात्रों को उकसाने का कार्य कर रहे हैं.
OnePlus Ace 5 Launch: वनप्लस ने अपने दो नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ने OnePlus Ace 5 Pro और OnePlus Ace 5 को लॉन्च किया है. इनमें आपको बड़ी बैटरी, दमदार प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स की कीमत और दूसरी डिटेल्स.
BPSC Protest Latest Update: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं प्रीलिम्स टेस्ट के रद्द होने की अफवाहों को खारिज कर दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल खबरों के कारण परीक्षार्थियों में चिंता थी कि परीक्षा रद्द होगी या नहीं. BPSC ने स्पष्ट किया कि परीक्षा निष्पक्ष थी और इसे रद्द नहीं किया जाएगा. आयोग अब मुख्य परीक्षा की तैयारी में जुटा है.
सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के पूर्व चेयरमैन ओसामु सुजुकी (Osamu Suzuki) का 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया. साल 1958 में सुजुकी फैमिली में विवाह करने के बाद वो इस कारोबारी घराने से जुड़े. 40 सालों के अपने कार्यकाल में उन्होनें कई बड़े फैसले लिए लेकिन भारत में सुजुकी के एंट्री को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है.