
गेमर्स के लिए खास स्मार्टफोन लॉन्च, डिस्प्ले के अंदर दिया गया है कैमरा, जानें कीमत और फीचर्स
AajTak
Red Magic 7S और Red Magic 7S Pro को कंपनी ने पेश कर दिया है. ये गेमिंग स्मार्टफोन्स हैं. इनमें Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर का यूज किया गया है.
Red Magic 7S और Red Magic 7S Pro गेमिंग स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है. ये स्मार्टफोन्स ZTE के सब-ब्रांड Nubia के हैं. इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर 16GB तक के रैम के साथ दिया गया है. ये फोन 6.8-इंच AMOLED डिस्प्ले और अंडर डिस्प्ले फ्रंट कैमरा के साथ आते हैं.
Nubia Red Magic 7S के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल नैनो सिम पर चलने वाले Nubia Red Magic 7S में Android 12-बेस्ड Red Magic OS 5.5 दिया गया है. इसमें 6.8-इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED स्क्रीन दी गई है. इसका रिफ्रेश रेट 165Hz का है.
इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर 16GB LPDDR5 तक रैम सपोर्ट के साथ आता है. फोटो और वीडियो कॉल के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है.
इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और एक 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस फोन में 512GB UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है. इसमें 4,500mAh की बैटरी 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. इसमें डुअल स्पीकर्स और DTS Sound साउंड का भी सपोर्ट दिया गया है.
Nubia Red Magic 7S Pro के स्पेसिफिकेशन्स

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.

जल्द ही भारत में सैटेलाइट स्पेक्ट्रम को जारी किया जा सकता है. इसके लिए TRAI एक प्रस्ताव तैयार कर रही है. इस प्रस्ताव में सैटेलाइट स्पेक्ट्रम को 5 साल के लिए जारी करने की मांग की जाएगी, जिससे मार्केट ट्रेंड को चेक किया जा सके. स्पेक्ट्रम जारी होने के बाद ही भारत में स्टारलिंक की सर्विस शुरू हो पाएगी. आइए जानते हैं ट्राई के इस प्रस्ताव का स्टारलिंक पर क्या असर होगा.