गृह मंत्री Amit Shah को पसंद आई ‘सम्राट पृथ्वीराज’ फिल्म, Akshay Kumar ने कहा शुक्रिया
AajTak
अक्षय लिखते हैं कि मेरे लिये इमोशनल और गर्व से भरी शाम थी. गृह मंत्री अमित शाह ने हमारी फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' देखी. उनकी हमारी फिल्म के लिये प्रशंसा ने हमारी मेहनत सफल कर दी.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' (Smart Prithviraj) इस फ्राइडे सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म से मिस वर्ल्ड रहीं मानुषी छिल्लर बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. ऐतिहासिक कहानी को बयां करती फिल्म को लेकर पहले से ही काफी बज बन हुआ है. वहीं अब गृह मंत्री अमित शाह ने भी फिल्म की तारीफ करके उसकी स्टारकास्ट का हौसला बढ़ाया है.
गृह मंत्री को पसंद आई फिल्म
1 जून यानी बधुवार को दिल्ली के चाणक्य थियेटर में होम मिनिस्टर अमित शाह के लिये 'सम्राट पृथ्वीराज' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. गृह मंत्री फैमिली संग अक्षय कुमार की फिल्म देखने पहुंचे थे.
#WATCH This film depicts Indian culture of respecting women & empowering women. A cultural awakening started in India in 2014, and it will again take India to the heights it was once at : Union Home Minister Amit Shah at a special screening of the film Samrat Prithviraj in Delhi pic.twitter.com/TmKZZDHYoa
फिल्म देखने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने फिल्म की तारीफ भी की. फिल्म पर बात करते हुए गृह मंत्री कहते हैं कि 'सम्राट पृथ्वीराज' ना सिर्फ एक अद्वितीय योद्धा की कहानी है, जिसने हमारी मातृभूमि के लिए बहादुरी से लड़ाई लड़ी, बल्कि ये हमारी संस्कृति की महानता को भी दर्शाती है.
'महाभारत' फेम Nitish Bhardwaj को रियल लाइफ में नहीं मिला प्यार, दो बार झेला तलाक का दर्द
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.