गृह मंत्री Amit Shah के UP दौरे की तैयारियां पूरी, इन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
Zee News
मिर्जापुर से BJP विधायक रत्नाकर मिश्र ने मंगलवार को बताया कि गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) एक अगस्त को विंध्य कॉरिडोर की आधार शिला रखेंगे जिसके बाद वो स्थानीय राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में एक जनसभा संबोधित करेंगे.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल हो रहे विधानसभा चुनावों के लिए सभी दल अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री एवं बीजेपी (BJP) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) रविवार को दो दिन के उत्तर प्रदेश (UP) दौरे पर लखनऊ पहुंचेगे. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक गृह मंत्री विशेष विमान से सुबह पौने 11 बजे लखनऊ हवाई अड्डे पर उतरने के बाद राज्य सरकार के हेलीकॉप्टर से पिपरसंड स्थित ‘उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज’ यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखने जाएंगे जहां वो एक आयोजन को संबोधित करेंगे. सूत्रों के अनुसार इस समारोह में राजधानी के प्रबुद्धजनों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है. पार्टी सूत्रों के अनुसार शाह इस कार्यक्रम के बाद संजय गांधी राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) में भर्ती उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह की सेहत का हाल जानने जा सकते हैं. हालांकि उनके कार्यक्रम में SGPGI जाने का उल्लेख नहीं है.Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?