'गुल्लक' फेम जमील खान को जब डायरेक्टर ने कहा 'इज्जत बचानी है तो वापस चले जाओ'
AajTak
जमील खान ने बताया कि उनकी जरूरतें बहुत कम थीं इसलिए उन्हें कभी ऐसा स्ट्रगल नहीं करना पड़ा कि भूखा सोना पड़ा हो या सिर पर छत न रही हो, लेकिन उनके अपने स्ट्रगल थे. जिसमें से एक ये था कि शादी के बाद उन्हें अपना पहला प्यार यानी थिएटर छोड़ना पड़ा.
कुछ समय पहले रिलीज हुए 'गुल्लक 4' में जमील खान, संतोष मिश्रा के किरदार में एक बार फिर जनता का दिल जीत रहे हैं. एक आम मिडल क्लास घर में पिता की भूमिका, उसके रोल और इमोशंस को अपनी बेहतरीन अदायगी से जमील ने इस तरह स्क्रीन पर उतारा है कि 'गुल्लक' देखते हुए बहुत लोगों को अपने पिता याद आ जाते हैं.
थिएटर को पहला प्यार मानने वाले जमील कभी टीवी नहीं करना चाहते थे. लेकिन फाइनेंशियली परेशान होने पर उन्होंने बीच-बीच में ये भी किया. हालांकि, वो कहते हैं कि उनकी जरूरतें बहुत कम थीं इसलिए उन्हें कभी ऐसा स्ट्रगल नहीं करना पड़ा कि भूखा सोना पड़ा हो या सिर पर छत न रही हो, लेकिन उनके अपने स्ट्रगल थे.
जिसमें से एक ये था कि शादी के बाद उन्हें अपना पहला प्यार यानी थिएटर छोड़ना पड़ा. एक डायरेक्टर ने उनका हौंसला बहुत गिरा दिया था, हालांकि बाद में वो खुद ही उनके पास एक ऑफर भी लेकर आया.
जिस डायरेक्टर ने तोड़ा हौंसला उसी ने दिया ऑफर इंडियन एक्सप्रेस के साथ जमील ने अपने स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए बताया कि वो अपने एक दोस्त के जरिए एक डायरेक्टर से मिले थे. उस डायरेक्टर ने उन्हें कहा 'अगर तुम्हें अपनी इज्जत प्यारी है तो वापस चले जाओ.' जमील ने कहा कि जब उन्होंने ऐसा कहने की वजह पूछी तो डायरेक्टर ने उन्हें कहा, 'तुम्हारे जैसे बहुत सारे लोगयहां आते हैं, धक्के खाते हैं और धक्के खाकर जब वापस जाते हैं तो उनके शहरों में लोग उनका मजाक बनाते हैं कि ये गए थे हीरो बनने और जीरो बनकर आए हैं.'
हालांकि, कुछ साल बाद उसी डायरेक्टर ने जमील को एक रोल भी ऑफर किया. उन्होंने हंसते हुए बताया, 'मैंने बड़ी विनम्रता से उनका ऑफर ठुकरा दिया.' जमील ने आगे कहा, 'ऊपर वाले की दुआ से मेरा बचपन खूबसूरत रहा और मेरे पास हमेशा काम था. मैं कभी भूखा नहीं सोया और न कभी मेरे सिर से छत छिनी. मेरी जरूरतें बहुत कम थीं. मुझे जो अच्छा लगता था मैंने किया.'
शादी के बाद छूटा पहला प्यार इंटरव्यू में जमील ने बताया कि वो हमेशा से सिर्फ थिएटर करना चाहते थे और बहुत जरूरत होने पर ही फिल्म या दूसरे काम चुनते थे. उन्होंने थिएटर के लिए कई बड़े प्रोजेक्ट भी छोड़े लेकिन शादी के बाद उन्हें अपनी चॉइस में थोड़ा सा बदलाव करना पड़ा. उन्होंने बताया, 'मेरी शादी होने के बाद ही मुझे फिल्मों पर ज्यादा ध्यान देना पड़ा और आखिरकार थिएटर छोड़ना पड़ा. मुझे मेरी पत्नी का ध्यान रखना था और बाद में बच्चों का... अब थिएटर किए मुझे 15 साल हो गए.'
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.