गुजरात: BJP का पूर्व युवा नेता धोखाधड़ी में अरेस्ट, सस्ते घर देने का लालच देकर 3.30 करोड़ की ठगी की
AajTak
पीड़ितों के मुताबिक, दर्पण ने एक स्कीम लागू की थी, जिसके तहत पैसे इन्वेस्ट करने वाले लोगों को सस्ते दामों पर मकान देने का वादा किया था. दर्पण शाह ने वडोदरा शहर के सुखधाम रेसीडेंसी नाम की सोसायटी बनाई थी. लोगों को सस्ते घर देने का लालच देकर उनसे इन्वेस्ट करवाया गया. उसके बाद मकान नहीं दिए और बहाने बनाता रहा.
गुजरात के छोटाउदयपुर जिले में बीजेपी के पूर्व युवा नेता दर्पण शाह को क्राइम ब्रांच पुलिस ने अरेस्ट किया है. आरोप है कि दर्पण ने वडोदरा शहर में एक सोसायटी की स्कीम बनाकर लोगों से पैसे लिए, लेकिन उन्हें घर उपलब्ध नहीं कराए. इस मामले में दो भाइयों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद जांच में मामला सही पाया गया और पुलिस ने केस दर्ज कर गिरफ्तारी की.
पीड़ितों के मुताबिक, दर्पण ने एक स्कीम लागू की थी, जिसके तहत पैसे इन्वेस्ट करने वाले लोगों को सस्ते दामों पर मकान देने का वादा किया था. दर्पण शाह ने वडोदरा शहर के सुखधाम रेसीडेंसी नाम की सोसायटी बनाई थी. लोगों को सस्ते घर देने का लालच देकर उनसे इन्वेस्ट करवाया गया. झांसे में आकर दो भाइयों ने दो मकान खरीदने के लिए रुपये जमा करवाए. मगर उनके नाम मकान नहीं दिया गया.
पुलिस लगातार तलाश में जुटी थी
दर्पण पहले दस्तावेज बनवाने का बहाने बनाता रहा. बाद में समय बीतने के बाद संपर्क खत्म कर लिया. इस पर पीड़ित भाइयों ने वडोदरा पुलिस से शिकायत की और केस दर्ज करवाया. वडोदरा की क्राइम ब्रांच पुलिस ने जांच के बाद दर्पण शाह की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल रहा था.
3.30 करोड़ की ठगी कर चुका दर्पण
बीते दिनों क्राइम ब्रांच की पुलिस को एक बड़ा इनपुट मिला, जिसके बाद टीमों ने बीते दिन अहमदाबाद-गांधीनगर हाइवे के पास एक होटल में घेराबंदी कर दी और दर्पण शाह को धर दबोचा. पुलिस के मुताबिक, दर्पण शाह कंस्ट्रक्शन का बिजनेस करता है और छोटाउदेपुर जिले में बीजेपी का युवा नेता रह चुका है. उसने 3.30 करोड़ रुपये लोगों से वसूलने के बाद वापस नहीं किये हैं और ना ही उन लोगों को घर दिए हैं.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.